मार्केट्स

रिटर्न देने में फेल 95% थीमैटिक म्यूचुअल फंड्स!

म्यूचुअल फंड सही हैं। लेकिन क्या वाकई सारे म्यूचुअल फंड आपके लिए सही हैं? पिछले कुछ समय से म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में थीमैटिक फंड्स लॉन्च करने की होड़ लगी है। PSU स्टॉक्स, इलेक्ट्रिक व्हीकल, डिफेंस समेत तमाम थीम्स पर नए-नए म्यूचुअल फंड स्कीमें लॉन्च हो रही हैं। लेकिन इन थीमैटिक म्यूचुअल फंड को लेकर जो हालिया आंकड़े आए हैं वो काफी हैरान करने वाले हैं। ACE इक्विटी डेटा के आंकड़ों के मुताबिक, करीब 95% थीमैटिक म्यूचुअल फंड्स का प्रदर्शन पिछले एक साल में निफ्टी-50 से भी कम रहा है। जी हां 95% फंड। आइए इसे पूरे मामले को विस्तार से जानते हैं