भारतीय शेयर बाजार में पिछले कुछ समय से विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली देखी जा रही है। इसके बावजूद शेयर बाजार में अब तक कोई बड़ा क्रैश नहीं देखा गया है। जेफरीज के ग्लोबल इक्विटी स्ट्रैटेजी हेड और जाने-माने निवेशक क्रिस्टोफर वुड ने अब इसकी वजह बताई है। क्रिस्टोफर वुड का कहना है कि भारतीय शेयर बाजार को गिरने से सिर्फ यहां के म्यूचुअल फंडों ने बचाया हुआ है। वुड ने कहा कि अगर घरेलू म्यूचुअल फंड्स का मजबूत सपोर्ट नहीं होता तो इस साल अब तक भारतीय शेयर बाजार में 20 से 30 फीसदी तक की गिरावट आ चुकी होती। विदेशी निवेशक शेयर बाजार से क्यों जा रहे हैं, भारतीय शेयर बाजार के लिए आगे कौन से मुद्दे ट्रिगर का काम कर सकते हैं और ट्रंप टैरिफ का आगे क्या असर दिख सकता है? क्रिस वुड ने इसे भी विस्तार से बताया है।