Get App

व्यापार

5 ऑटो शेयर, 33% तक बढ़ गया टारगेट!

जीएसटी कटौती के ऐलान के बाद से शेयर बाजार में जिन सेक्टर्स की सबसे अधिक चर्चा है, उनमें से एक है ऑटोमोबाइल सेक्टर। ब्रोकरेज फर्म HSBC ने सोमवार को पांच बड़ी ऑटो कंपनियों के शेयरों पर अपना टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है। इनमें मारुति सुजुकी, हुंडई मोटर इंडिया, टीवीएस मोटर, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एथर एनर्जी शामिल हैं। HSBC ने इन सभी पर "खरीदारी" (Buy) की रेटिंग बरकरार रखते हुए इनके टारगेट प्राइस में 33% तक का इजाफा किया है। HSBC ने इन पांचों शेयरों के लिए क्या टारगेट प्राइस तय किए हैं? वह ऑटो शेयरों पर क्यों बुलिश है और जीएसटी सुधारों का इस सेक्टर पर क्या असर देखने को मिल सकता है? आइए इसे समझते हैं।

नए वीडियो

अधिक देखें →

सबसे ज्यादा देखे जाने वाले मनीकंट्रोल वीडियो का एक संग्रह।