Laurus Labs Shares: लॉरैस लैब का शेयर पिछले एक साल में 28 फीसदी नीचे आया है। अब कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज (Kotak Institutional Equities) की एक रिपोर्ट ने इस स्टॉक को लेकर चिंता और बढ़ा दी है। कोटक की यह रिपोर्ट मंगलवार को आई और उसके बाद लॉरैस लैब का शेयर 4 पर्सेंट गिर गया