Persistent Systems: सिर्फ 32,085 रुपए का निवेश बन गया 2,33,425 रुपए
IT सेक्टर अब भी फोकस में है, Persistent Systems के स्टॉक लॉन्ग टर्म चार्ट में बहुत बेहतरीन है, क्योंकि 6600 से स्टॉक करेक्ट हुआ था 4200 के आसपास बॉटम बना और वहां से फिर से रिकवरी देखने को मिल रही है। ऐसे में क्या करना चाहिए ? अगर प्रॉफिट में है तो क्या अगले दो से तीन साल तक होल्ड कर सकते हैं या नहीं? आइए एक्सपर्ट से जानते हैं उनकी क्या राय है, होल्ड करना चाहिए या प्रॉफिट लेकर निकल जाना चाहिए...