IT Stocks: भारत की आईटी सेक्टर की कंपनियों के लिए शेयर बाजार में आज 22 सितंबर का दिन काफी नुकसान भरा रहा। अमेरिका के नए H-1B वीजा नियमों के बाद आईटी कंपनियों के शेयरों में जमकर बिकवाली देखने को मिली। ये बिकवाली इतनी तेज थी कि करीब 1 लाख करोड़ रुपये की मार्केट वैल्यू बस एक दिन ही दिन में घट गई। इसमें में से आधी मार्केट वैल्यू, देश की दो सबसे बड़ी आईटी कंपनियों इंफोसिस और टीसीएस की कम हुआ। आइए जानते हैं कि आईटी शेयरों में बिकवाली से आज किस कंपनी को कितना नुकसान हुआ? इस पूरे H-1B वीजा मामले का आईटी कंपनियों पर कितना असर पड़ सकता है और ब्रोकरेज फर्म अब किन स्टॉक्स पर भरोसा जता रहे हैं?