पाकिस्तान की माली हालत कितनी खराब है ये तो सभी जानते हैं, कभी वहां आटा के लिए लूटपाट हो जाती है, तो कभी इसकी सरकार किसी न किसी ग्लोबल एजेंसी या देश के सामने हाथ फैलाती नजर आती है। लेकिन आपको झटका तो तब लगेगा, जब आपको पता चलेगा कि ऐसे कंगाल पाकिस्तान में भिखारी भी करोड़पति है.... जिसने 20,000 लोगों को ऐसी शाही दावत दी कि क्या कोई करोड़पति देगा... क्या है पूरा मामला, जानने के लिए देखें ये वीडियो.