मार्केट्स

किस लेवल के बाद बाजार में आएगी बड़ी तेजी

जब तक निफ्टी 24,950 से ऊपर नहीं टिकता, तब तक सीमित दायरे में कारोबार जारी रहने की उम्मीद है। निफ्टी के लिए 24,700 पर तत्काल सपोर्ट और उसके बाद 24,600 पर अगल बड़ा सपोर्ट है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि ऊपर की 25,100 का स्तर अहम है। इस पर नजर रखनी चाहिए