मार्केट्स

शेयर बाजार नए रिकॉर्ड से बस 30 अंक दूर

शेयर मार्केट अब अपने रिकॉर्ड हाई से अब बस एक कदम दूर हैं। निफ्टी ने सितंबर 2024 के बाद आज 20 नवंबर को पहली बार 26,200 का स्तर पार किया। कारोबार के दौरान निफ्टी एक समय 26,246 के अपने नए 52-वीक तक हाई तक पहुंच गया, जो अब इसके ऑलटाइम हाई से सिर्फ 30 अंक दूर है। सेंसेक्स ने भी आज अपना नया ऑलटाइम हाई लेवल 85,768 को टच किया। इनफैक्ट सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में आज 20 नवंबर को लगातार दूसरे दिन शानदार तेजी देखने को मिली। इन दो दिनों में सेंसेक्स करीब 958 अंकों तक उछल चुका है। वहीं निफ्टी भी करीब 280 अंकों की छलांग लगाकर 26,200 के पास बंद हुआ है। शेयर बाजार की आज की इस तेजी के पीछे बड़े कारण क्या रहे हैं। आइए जानते हैं