मार्केट्स

शेयर मार्केट फिलहाल कंसोलिडेशन फेज में!

बैंकिंग सेक्टर पर बात करते हुए दिनशॉ ने कहा कि एचडीएफसी बैंक में एफआईआईजी की 55-56 मिलियन डॉलर की बड़ी होल्डिंग है। हमें एचडीएफसी बैंक में अभी धैर्य रखना होगा। दिनशॉ ने बताया कि वे बैंकिंग सेक्टर पर काफी ज्यादा बुलिश हैं और एचडीएफसी बैंक इस सेक्टर का सदाबहार स्टॉक है। अगर बैंकिंग सेक्टर चला तो एचडीएफसी बैंक सबसे बड़ा परफॉर्मर रहेगा