YearEnder 2023: सरकारी कंपनी का कमाल, शेयर ने किया मालामाल
Stock Market YearEnder 2023: इस साल निफ्टी और सेंसेक्स ने काफी झंडे गाड़े। NSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप पहली बार 4 ट्रिलियन डॉलर यानी 334.7 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया। अब अगर इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें और वह भी पीएसयू स्टॉक्स तो कुछ शेयरों के लिए यह ड्रीम ईयर रहा। इन पीएसयू शेयरों (PSU Stocks) ने इस साल निवेशकों की पूंजी दोगुना-तिगुना कर दी