Market outlook : रमेश दमानी ने कहा कि बाजार को लेकर डरने की जरूरत नहीं, रिस्क रिवॉर्ड अच्छा है। अगले 3 साल के नजरिए से कंस्ट्रक्शन फाइनेंस कंपनियां अच्छी लग रही हैं। फार्मा, रेयर अर्थ, चुनिंदा IT कंपनियों में भी निवेश के मौके हैं। उन्होंने आगे कहा कि बुल मार्केट में अब भी करेक्शन चल रहा है। बाजार में करेक्शन आते रहेंगे लेकिन बुल मार्केट जारी रहेगा