Trump Impact on Stock Market | ?शुक्रवार को बाजार बंद होने से पहले चीन पर 100% टैरिफ की घोषणा की। कल देर रात कहा कि चीन के साथ सब ठीक है। मजे की बात ये है कि चीन के रेयर अर्थ वाले फैसले 9 नवंबर को ही घोषित हो गए थे। लेकिन अमेरिकी बाजारों ने ट्रंप की धमकी के बाद रिएक्शन दिया।