H1B Visa पर सख्ती के बाद IT शेयरों में अब क्या करें?
भारत की आईटी कंपनियों के शेयर सोमवार, 22 सितंबर को गिरावट देखने को मिल रही है। यह गिरावट हाल ही में H-1B वीजा नियमों में हुए बदलावों के कारण आई है। White House ने कल शाम सफाई देते हुए बताया कि पहले आवेदन कर चुके या वीजा रिन्यूएल कराने वाले इस फीस के दायरे में नहीं आएंगे। जानिए अब आगे IT शेयरों में क्या करना चाहिए?