मार्केट्स

इन 10 शेयरों को मिली 100% 'Buy' रेटिंग

शेयर बाजार में ऐसे स्टॉक्स बहुत कम देखने को मिलते हैं, जिन पर ब्रोकरेज फर्मों ने केवल और केवल 'Buy' रेटिंग दी हो। आमतौर पर ब्रोकरेज फर्मों या एनालिस्ट्स की स्टॉक्स को लेकर अलग-अलग राय होती है। कोई उन्हें "Buy" करने की सलाह देता है, तो कोई उनहें "Hold" करने या "Sell" करने की। लेकिन क्या हो जब सभी एनालिस्ट्स किसी एक स्टॉक पर पूरी तरह एकमत हों?