Share Market Rally: भारतीय शेयर बाजारों में आज 18 अगस्त को तूफानी तेजी देखने को मिली। पीएम मोदी के GST सुधारों के ऐलान और भारत की क्रेडिट रेटिंग बढ़ने की खबर से निवेशकों का जोश हाई दिखा। कारोबार के दौरान, सेंसेक्स 1,082.98 अंक या 1.34% उछलकर 81,680.63 पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी 370.90 अंक या 1.51% चढ़कर 25,002.20 पर पहुंच गया और एक बार फिर 25,000 का स्तर हासिल कर लिया