मार्केट्स

कमाई का मौका! ये 7 शेयर दे सकते हैं 23% तक रिटर्न

शेयर बाजार में उतार–चढ़ाव के बीच हर निवेशक के मन में एक ही सवाल है कि आगे पैसा कहां लगाएं? 2025 की उठापटक के बाद अब सबकी नजर 2026 पर है। और इसी बीच, ब्रोकरेज फर्म ICICI Direct ने 2026 के लिए अपने टॉप हाई-कन्विक्शन 7 टेक्निकल स्टॉक की लिस्ट जारी है। ब्रोकरेज की मानें तो इन शेयरों में निवेशकों को मौजूदा स्तर से करीब 16 से 23 फीसदी तक की तेजी देखने को मिल सकती है। ये 7 शेयर कौन से हैं, इनमें ब्रोकरेज को भरोसा क्यों है और निवेशकों को किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। आइए जानते हैं।