Credit Cards

मार्केट्स

Stock Market Trading News : किन शेयरों से बन सकता है तगड़ा मुनाफा!

Stock Market Trading News: केनॉमिक्स फाउंडर सुशील केडिया ने मार्केट पर चर्चा में कहा कि ऑटो स्टॉक्स शॉर्ट टर्म में मुनाफावसूली के बाद डिप पर खरीदने योग्य हैं। उन्होंने Hero Moto, Bajaj Auto और Tata Motors जैसे शेयरों पर नजर रखने की सलाह दी। फार्मा और हेल्थकेयर स्टॉक्स में भी उन्हें मजबूत अवसर दिख रहे हैं। साथ ही उन्होंने IndusInd Bank, Kotak Bank और NHPC जैसे शेयरों को लंबी अवधि के लिए आकर्षक बताया।