मार्केट्स

किस शेयर ने रुलाया, किसने मालामाल किया?

अगर आप सोचते हैं कि सेंसेक्स-निफ्टी के चढ़ने पर सबने पैसा कमा लिया, तो जरा रुकिए। क्योंकि इस साल शेयर बाजार ने एक बहुत कड़वा लेकिन जरूरी सच सिखाया है। सेंसेक्स और निफ्टी ने भले ही 9–10% का रिटर्न दिया हो, लेकिन इसके पीछे छिपी कहानी बिल्कुल अलग है। कुछ शेयरों ने निवेशकों को मालामाल किया, तो कुछ बड़े नामों ने कई सालों का भरोसा तोड़ दिया। IT, रियल्टी और मीडिया जैसे सेक्टर फिसले, जबकि ऑटो, मेटल और PSU बैंक चमके। आज के इस वीडियो में हम आपको बताएंगे कि 2025 में लार्जकैप और ब्लूचिप ने असल में कैसा प्रदर्शन किया? कौन बना हीरो, कौन रहा जीरो और निवेशकों के लिए सबसे बड़ा सबक क्या रहा?