Sushil Kedia Stock Picks | मार्केट एक्सपर्ट सुशील केडिया (फाउंडर, केडियानॉमिक्स) ने कहा कि नया संवत कई फेज़ में गुज़रेगा लेकिन भारत ग्लोबल करेक्शन के बीच भी मजबूत रहेगा. उन्होंने चेतावनी दी कि डॉलर इंडेक्स अगले एक साल में 20% तक बढ़ सकता है, जिससे वर्ल्ड मार्केट्स में अस्थिरता बढ़ेगी. पर उनका मानना है कि 2026 के दूसरे हाफ में भारत के आईटी और डिफेंस जैसे सेक्टर में शानदार रिटर्न मिल सकते हैं.