Stock Market Today News : बैंक निफ्टी में बन सकता है ऑल टाइम हाई!
अनुज सिंघल के अनुसार, बाजार में अभी तो दिवाली का उत्सव शुरू हुआ है। अब बाजार उन्हें रिवॉर्ड करेगा जिन्होंने धैर्य रखा है। हमने इस बाजार में लगातार लॉन्ग रहने की बात की थी। अब निफ्टी की करीब 45% कंपनियों के नतीजे आ चुके हैं। सिर्फ IT को अगर छोड़ दे तो बाकी रिएक्शन काफी पॉजिटिव हैं। बैंक्स, NBFCs और कंजम्पशन बास्केट में लॉन्ग रहना है