मार्केट्स

शेयर बाजार के अगले 3 महीने होंगे शानदार?

शेयर बाजार की हालिया गिरावट से अगर आप परेशान हैं, स्टॉक मार्केट को लेकर आपका भरोसा डगमगा गया है तो ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज और HSBC की नई रिपोर्टें आपको कुछ हद तक राहत पहुंचा सकती है। जेफरीज का कहना है कि निफ्टी में अगले करीब 3 महीने में 7 फीसदी तक की उछाल आ सकती है। ब्रोकरेज ने इंडिया स्ट्रैटजी नाम से एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें उसने भारतीय शेयर बाजार को लेकर अपनी राय रखी है। जेफरीज का कहना है कि भारतीय शेयर बाजार का 2025 में अब तक प्रदर्शन कमजोर रहा है, लेकिन साल के बाकी बचों महीनों में इसमें तेज उछाल देखने को मिल सकती है। साल 2025 के अंत तक उसने निफ्टी के 7 फीसदी उछलने का अनुमान जताया है। जेफरीज की रिपोर्ट में शेयर बाजार के लिए और क्या अनुमान जताए गए हैं? निफ्टी के लिए इसने क्या टारगेट तय किया और विदेशी निवेशकों की वापसी पर ब्रोकरेज फर्म की क्या राय है? आइए जानते हैं