FASTag Pass: यह सालाना पास निजी (नॉन-कमर्शियल) कार, जीप और वैन जैसी गाड़ियों के लिए मान्य होगा, जिसकी फीस 3,000 रुपए होगी। आप देशभर के नेशनल हाइवे और NHAI के एक्सप्रेसवे पर बिना बार-बार टोल चुकाए सफर कर सकेंगे। यह पास एक साल या फिर 200 ट्रिप यानी टोल क्रॉस करने तक वैध रहेगा