शोरूम में एक्सीडेंट हो तो क्या इंश्योरेंस का पैसा मिलेगा?
Mahindra THAR Accident Delhi: दिल्ली के एक शोरूम में महिला की नई महिंद्रा थार के साथ अनोखी दुर्घटना हुई। शगुन के तौर पर नींबू कुचलते समय गाड़ी कंट्रोल से बाहर हो गई और शोरूम का शीशा तोड़ते हुए नीचे गिर गई। गाड़ी चकनाचूर हुई और महिला जख्मी। अब सवाल उठता है क्या इंश्योरेंस क्लेम मिलेगा