Credit Cards

आपका पैसा

Cyber Attack में लुट गए Crypto तो कहां करेंगे शिकायत?

इंडिया में क्रिप्टोकरेंसी की मुश्किल कम होती नहीं दिख रही है। प्रमुख क्रिप्टो एक्सचेंज कॉइनडीसीएक्स पर 18 जुलाई को एक बड़ा साइबर हमला हुआ। बताया जाता है कि इस हमले से करीब 4.4 करोड़ डॉलर का नुकसान हुआ है। कंपनी ने बताया है कि यह साइबर हमला एक इनटर्नल ऑपरेशनल वॉलेट तक सीमित रहा। इस हमले का यूजर के फंड्स पर असर नहीं पड़ेगा। कॉइनडीसीएक्स ने इस हमले की जांच शुरू कर दी है। | CoinDCX Hack | Crypto News