Air India ने लगातार दूसरे दिन अमेरिका जाने वाली अपनी ज्यादातर फ्लाइट्स कैंसिल कर दी हैं। इसकी वजह है नॉर्थ अमेरिका में 5G इंटरनेट शुरू होना। आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्यों है?दरअसल 5G इंटरनेट की वजह से एयरक्राफ्ट का नेविगेशन सिस्टम डिस्टर्ब हो सकात है। यह बात खुद एयरलाइन ने 20 जनवरी को एक ट्वीट में बताया था।
Air India ने दिल्ली से नोवार्क, शिकागो और सैन फ्रांसिस्को की फ्लाइट कैंसल कर दी है। ये सभी फ्लाइट्स 20 जनवरी को उड़ान भरने वाली थीं। हालांकि Air India की दिल्ली से न्यूयॉर्क और दिल्ली से वाशिंगटन की फ्लाइट चल रही है।
Air India अमेरिका के लिए अब तक 8 फ्लाइट्स कैंसिल कर चुका है। इनमें 19 जनवरी को शिड्यूल्ड 6 फ्लाइट्स और 20 जनवरी की दो फ्लाइट्स शामिल हैं।
अमेरिका के फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन यानी FAA ने 14 जनवरी को बताया था कि "विमान के रेडियो अल्टिमीटर पर 5G का असर पड़ने से उसके इंजन और ब्रेकिंग सिस्टम रुक सकते हैं और इससे विमान को रनवे पर रोकने में दिक्कत आ सकती है।"
इसकी वजह से कई एयरलाइन कंपनियों ने अमेरिकी प्रशासन से अपील की है कि वह 5G नेटवर्क को एयरपोर्टों के दो माइल अंदर तैनात करने की इजाजत न दे। FAA ने बताया कि 5G नेटवर्क की तैनाती से अमेरिका के करीब 88 एयरपोर्ट में से 48 एयरपोर्ट पर आने-जाने वाली फ्लाइट के ऑपरेशन पर असर पड़ा है।