Credit Cards

OMG! अलास्का के पास अचानक हवा में विमान गायब, बेरिंग एयर की फ्लाइट में पायलट समेत 10 लोग थे सवार

अलास्का स्टेट ट्रूपर्स ने कहा कि लापता विमान में 9 यात्रियों और 1 पायलट सहित 10 लोग सवार थे। एक और मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि विमान के संभावित मलबे का पता लगाने के लिए जमीनी स्तर पर तलाशी चल रही है। क्योंकि विमान के किसी हादसे का शिकार होने की आशंका जताई जा रही है

अपडेटेड Feb 07, 2025 पर 1:09 PM
Story continues below Advertisement
अलास्का के पास अचानक ही हवा में विमान गयाब, बेरिंग एयर के प्लेन में पायलट समेत 10 लोग थे सवार

बेरिंग एयर की एक फ्लाइट, जिसमें 10 लोग सवार थे, शुक्रवार को नोम, अलास्का के पास कथित तौर पर अचानक ही रडार से गायब हो गई। रिपोर्ट में अलास्का स्टेट ट्रूपर्स का एक बयान भी शेयर किया गया है, जिसमें पुष्टि की गई है कि लापता विमान बेरिंग एयर की एक कमर्शियल फ्लाइट थी। अलास्का स्टेट ट्रूपर्स ने कहा कि लापता विमान में 9 यात्रियों और 1 पायलट सहित 10 लोग सवार थे।

एक बयान में कहा गया, "6 फरवरी, 2025 को शाम 4.00 बजे, एक ओवरड्यू एयरक्राफ्ट को लेकर AKRCC ने AST से संपर्क किया गया था। यह बताया गया कि एक बेरिंग एयर कारवां अनलाकटीट से नोम के रास्ते में लापता हो गया था, जिसमें 9 यात्री और 1 पायलट सवार था। SAR टीम आखिरी कॉर्डिनेट्स हासिल करने के लिए काम कर रही है।"

विमान के हादसे का शिकार होने की आशंका!


किसी विमान या फ्लाइट को ओवरड्यू एयरक्राफ्ट तब माना जाता है, जब कोई विमान अपने तय समय से 30 से ज्यादा लेट हो।

एक और मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि विमान के संभावित मलबे का पता लगाने के लिए जमीनी स्तर पर तलाशी चल रही है। क्योंकि विमान के किसी हादसे का शिकार होने की आशंका जताई जा रही है।

अलास्का पब्लिक मीडिया न्यूज ने ट्राइबल नॉन-प्रॉफिट कावेरक के प्रवक्ता डेनिएल सेम के हवाले से कहा, "अभी मौसम और बर्फबारी के कारण हवाई मदद उपलब्ध नहीं है, इसलिए हम अभी जमीनी कोशिश कर रहे हैं।"

नोम वालंटियर फायर डिपार्टमेंट ने BNO न्यूज को बताया, "हम फिलहाल एक लापता बेरिंग एयर कारवां की रिपोर्ट पर काम कर रहे हैं।" उन्होंने कहा, "हम नोम और व्हाइट माउंटेन से एक्टिव ग्राउंड सर्च कर रहे हैं और घटना पर लेटेस्ट जानकारी जुटा रहे हैं।"

विमान के लापता होने का कारण फिलहाल पता नहीं चल पाया है, लेकिन इलाके में खराब मौसम की जानकारी मिली है।

नोम फायर ब्रिगेड विभाग ने कहा, "मौसम और विजिबिलिटी के कारण, इस समय हवाई सर्च करने की हमारी क्षमता सीमित है। हम जनता से गायब लोगों के लिए दुआ करने की अपील करते हैं, लेकिन सुरक्षा कारणों से, कृपया कोई भी अपनों की तलाश में कोई पर्सनल सर्च टीम न बनाए।"

हमास ने अपने ही गे आतंकवादियों को दी मौत की सजा! इजरायल के पुरुष कैदियों का रेप करने का आरोप

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।