पिछले कुछ सालों में इंडियंस लोगों में विदेश में सेटल होने का ट्रेंड बढ़ा है। पढ़ाई से लेकर जॉब के लिए लोग अमेरिका, इंग्लैंड और कनाडा जैसे देशों में मौके तलाश रहे हैं। अगर आप कनाडा में सेटल होना चाहते हैं तो आप कनाडा की Express Entry स्कीम का फायदा उठा सकते हैं।
यह स्कीम 2015 में शुरू हुई थी। तब से लाखों लोग इसके जरिए कनाडा में स्थायी रूप से सेटल हो चुके हैं। कनाडा सरकार स्किल्ड (Skilled) विदेशी लोगों को इस चैनल के जरिए अपने यहां नौकरी करने और बसने की इजाजत देती है।
Express Entry का चैनल इस्तेमाल करने के लिए आपको कई औपचारिकताएं पूरी करनी पड़ेगी। आपको कई तरह के टेस्ट क्लियर करने पड़ेंगे। इनमें IELTS, CELPIP, TEF, TCF शामिल हैं। उसके बाद आपको ECA भी लेना पड़ेगा। इन टेस्ट्स की फीस काफी ज्यादा है। इसलिए आपको पहले से पैसे का इंतजाम करके रखना होगा।
IELTS की फीस करीब 300 डॉलर है। रुपये में यह करीब 24,487 होगी। इस पर टैक्स भी लगेगा। CELPIP की फीस करीब 280 डॉलर है। रुपये में यह करीब 22,854 आएगी। इस पर टैक्स भी लगेगा। TEF की फीस 440 डॉलर के करीब आएगी, जो रुपये में 35,914 होगी। टैक्स के बाद यह बढ़ जाएगी। उसके बाद आपको ECA लेना होगा। इस टेस्ट का मकसद यह जानना है कि व्यक्ति ने अपने देश में जो डिग्री हासिल की है, वह कनाडाई एजुकेशन सिस्टम की किस डिग्री के बराबर है। इसकी फीस करीब 200 डॉलर यानी 16,324 रुपये है।
ऊपर के सभी टेस्ट्स को क्लियर करने के बाद आपको एक इमिग्रेशन वकील भी रखना होगा। इस वकील की फीस 2000 से 5000 डॉलर के बीच हो सकती है। यह वकील इमिग्रेशन की पूरी प्रक्रिया में आपकी मदद करेगा। इससे किसी स्टेज में गलती होने की आशंका नहीं रह जाएगी।
एक्स्प्रेस एंट्री के लिए अप्लिकेशन प्रोसेसिंग फीस 850 डॉलर यानी करीब 69,380 रुपये है। अगर आप अपनी पत्नी के साथ अप्लाई करना चाहते हैं तो यह फीस दोगुनी हो जाएगी। अगर आपका बच्चा है तो उसके लिए आपको अतिरिक्त 230 डॉलर यानी 18,773 रुपये की फीस देनी होगी। इस तरह कुल मिलाकर आपको 4 से 5 लाख रुपये का इंतजाम रखना होगा।