Credit Cards

Car Rally in UK: लंदन में पीएम मोदी की धूम, BJP के समर्थन में कार रैली, यहां देखें वीडियो

Car Rally in London: भारत में लोकसभा के चुनावों की तारीखों का ऐलान हो चुका है। इस बीच ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी यूके ने लंदन में एक कार रैली का आयोजन किया। ये रैली भारत में होने वाले चुनावों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा को समर्थन के लिए की गई है

अपडेटेड Mar 17, 2024 पर 9:50 AM
Story continues below Advertisement
Car Rally in London: कार रैली कच्छ लेवा पाटीदार समाज परिसर से शुरू हुई और वेम्बली में स्वामीनारायण बीएपीएस मंदिर में खत्म हुई।

Car Rally in London: सात समंदर पार लंदन में पीएम मोदी और बीजेपी की धूम मची हुई है। भारत में लोकसभा के चुनाव होना है। इससे पहले लंदन में पीएम मोदी का डंका बज रहा है। पीएम मोदी और बीजेपी के समर्थन में लंद में एक कार रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का आयोजन ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी यूके (Overseas Friends' of BJP UK) ने किया था। इस रैली की शुरुआत रैली नॉर्थोल्ट (Northolt ) में कच्छ लेवा पाटीदार समाज परिसर (Kutch Leva Patidar Samaj Complex) से शुरू हुई। यह रैली वेम्बली में स्वामीनारायण बीएपीएस मंदिर (BAPS Swaminarayan Mandir )में जाकर समाप्त हुई।

रैली में 200 से ज्यादा कार शामिल थे। कारों पर बीजेपी का झंडा लगा था। बीजेपी और पीएम मोदी के सपोर्ट में निकाली गई इस रैली को लेकर हैरो से सांसद और पद्मश्री विजेता बॉब ब्लैकमैन (Bob Blackman) ने कहा कि भारतीय चुनाव दुनिया में लोकतंत्र की सबसे बड़ी एक्सरसाइज है।

ब्रिटेन और भारत के रिश्तों में आई मजबूती


बॉब ब्लैकमैन ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में जब से भाजपा ने सत्ता संभाली है, तब में भारत और ब्रिटेन के बीच दोस्ती और मजबूत हुई है। भाजपा सरकार के कारण भारत एक बढ़ती अर्थव्यवस्था के रूप में सामने आया है। हम यूके और भारत के बीच एक मुक्त व्यापार समझौते (Free Trade Agreement) पर बातचीत करने की कोशिश कर रहे हैं। हमने रक्षा और सुरक्षा में सहयोग पर भारत के साथ एक मैत्री समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया की नंबर 1 अर्थव्यवस्था बनने की राह पर है। हम भारत में हो रहे विकास से प्रेरित है। हम चाहते हैं कि नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री चुने जाएं और भाजपा फिर एक बार सरकार में आए।

7 चरणों में चुनाव होंगे, 4 जून को नतीजे

बता दें कि सबसे बड़े लोकतंत्र भारत में लोकसभा चुनाव 2024 का ऐलान हो चुका है। देश की 543 लोकसभा सीटों के लिए कुल 7 चरणों में चुनाव होंगे। 4 जून को नतीजे घोषित किए जाएंगे। पहले चरण की शुरुआत 19 अप्रैल से होगी। इस दिन 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे। अंतिम चरण में 1 जून को मतदान होंगे।

PM Modi Telangana Visit: पीएम मोदी ने तेलंगाना को ₹7,200 करोड़ के प्रोजेक्ट का दिया तोहफा, परिवारवाद को बताया 'लोकतंत्र के लिए खतरा'

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।