कोरोना महामारी के बाद पूरी दुनिया में इस महामारी से बचाने वाली वैक्सीन का महत्व बहुत बढ़ गया। इसके साथ ही जिन देशों ने इस वैक्सीन को बनाया है और उनकी वैक्सीन सुरक्षित है उन देशों को पूरे विश्व से वैक्सीन की आपूर्ति के लिए निवेदन आ रहे हैं। कोरोना महामारी के चलते विश्व में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पैदा हुए वैक्सीन डिप्लोमैसी में कोविशील्ड (Covishield) ने भारत को चीन से बेहद आगे कर दिया है। चीन की वैक्सीन को कुछ मुट्ठीभर देशों ने ही मान्यता दी है। जबकि भारत की वैक्सीन को दुनिया के ज्यादातर देशों ने मान्यता दी है। चीन ने नेपाल और पाकिस्तान को ही वैक्सीन की आपूर्ति की है वहीं भारत ने अब तक करीब 20 देशों की वैक्सीन की आपूर्ति करके इस मामले में चीन को काफी पीछे छोड़ दिया है।