Credit Cards

Shakira News: मशहूर पॉप सिंगर शकीरा को स्पेन में हो सकती है 8 साल की जेल, ₹117 करोड़ के टैक्स फ्रॉड का है आरोप

मशहूर कोलंबियाई पॉप सिंगर शकीरा (Shakira) को टैक्स फ्रॉड (Tax Fraud) के एक मामले में स्पेन (Spain) में 8 साल जेल की सजा हो सकती है

अपडेटेड Jul 29, 2022 पर 4:59 PM
Story continues below Advertisement
शकीरा साल 2012-14 के दौरान अपने बॉयफ्रेंड फुटबालर गेराड पिक्वे के साथ बर्सिलोना में रहती थी

मशहूर कोलंबियाई पॉप सिंगर शकीरा (Shakira) को टैक्स फ्रॉड (Tax Fraud) के एक मामले में स्पेन (Spain) में 8 साल जेल की सजा हो सकती है। शकीरा पर आरोप है कि उन्होंने स्पेनिश सरकार को साल 2012 से 2014 के दौरान हुई कमाई पर करीब 1.45 करोड़ यूरो (करीब 117 करोड़ रुपये) के टैक्स का भुगतान नहीं किया।

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, स्पेन के टैक्स डिपार्टमेंट के वकीलों ने शकीरा के सामने इस मामले को कोर्ट से बाहर निपटाने को लेकर एक 'डील' रखा था, लेकिन शकीरा ने इस डील को चुनने की जगह मामले को कोर्ट में ट्रायल यानी सुनवाई के लिए ले जाने का विकल्प चुना है। हालांकि स्पेन के सरकारी वकीलों की तरफ से शकीरा के सामने क्या डील या शर्तें रखी गई थीं, इसका खुलासा नहीं हो पाया है।

शकीरा की टीम की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया, "शकीरा को अपनी बेगुनाही पर पूरा भरोसा है और उन्होंने इस मामले को कानून के हाथों में छोड़ दिया है।" फिलहाल अभी तक सुनवाई की तारीख नहीं तय हुई है।


यह भी पढ़ें- Sun Pharma Q1 Result: कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना 43% बढ़ा, आय में करीब 11% का इजाफा

शकीरा मूल रूप से दक्षिण अमेरिकी देश कोलंबिया की रहने वाली हैं। हालांकि वह साल 2012-14 के दौरान अपने बॉयफ्रेंड और बॉर्सिलोन फुटबाल क्लब के स्टार खिलाड़ी गेराड पिक्वे के साथ बर्सिलोना में रहती थी। बर्सिलोना स्पेन का एक शहर है। शकीरा और गेराड ने हाल में अपने 11 साल पुराने रिश्ते को खत्म करने का ऐलान किया था।

स्पेन के टैक्स अधिकारियों का कहना है शकीरा अपने बॉयफ्रेंड पिक्वे के साथ रिलेशनशिप सार्वजनिक होने के बाद 2011 में ही स्पेन रहने आ गई थीं, लेकिन उन्होंने टैक्स भुगतान के लिए साल 2015 तक कागजों में अपना आधिकारिक आवास बहमास का रखा था।

शकीरा के ऑफिस ने बुधवार को जारी एक बयान में स्पेन के टैक्स अधिकारियों पर "अधिकारों का पूर्ण उल्लंघन" और "अपमानजनक तरीके" अपनाने का आरोप लगाया। बयान में दावा किया गया कि टैक्स अधिकारी शकीरा के इंटरनेशल टूर और अमेरिका के एक रियल्टी शो में बतौर जज बनने की मिली फीस पर दावा कर रहे हैं, जबकि वह उस समय स्पेन की निवासी भी नहीं थीं।

शकीरा ने साल 2013 और 2014 के बीच अमेरिकी के मशहूर सिंगिंग रियल्टी शो 'द वॉयस' के बतौर जज जुड़ी थीं। शकीरा के वकीलों का कहना है कि 2014 तक उन्होंने अपना अधिकांश सिंगिंग टूर से कमाया और साल 2015 में जाकर ही वह आधिकारिक रूप से स्पेन की निवासी बनी थीं और वहां के सभी टैक्स दायित्वों को पूरा किया था।

शकीरा 2013 और 2014 के बीच गायन प्रतियोगिता शो में थीं। उनके वकीलों का कहना है कि 2014 तक उन्होंने अपना अधिकांश पैसा अंतरराष्ट्रीय दौरों से कमाया, 2015 में ही पूर्णकालिक रूप से स्पेन चली गईं और सभी कर दायित्वों को पूरा किया।

शकीरा ने टैक्स अधिकारियों के आरोपों पर स्पेन की अदालत में अपील दाखिल की थी, जिसमें कोर्ट ने खारिज कर दिया था। इसके बाद से ही उन पर मुकदमे का रास्ता साफ हो गया था। अब अगर शकीरी के खिलाफ सभी आरोप सिद्ध हो जाते हैं और इस मामले में दोषी पाया जाता है तो उन्हें जुर्माना भुगतान के साथ ही 8 साल कारावास का सामना भी करना पड़ सकता है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।