सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Sun Pharmaceutical Industries Limited) ने 29 जुलाई को वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही के लिए अपने नतीजे जारी कर दिये। कंपनी द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 43 प्रतिशत बढ़कर 2,061 करोड़ रुपये रहा। जबकि एक साल पहले की पहली तिमाही में यह 1,444 करोड़ रुपये रहा था।
एक साल पहले की तिमाही में कंपनी को अमेरिका में सहायक कंपनी से संबंधित मुकदमे के निपटारे और हानि शुल्क के लिए 631 करोड़ रुपये का भुगतान करना पड़ा था। अन्यथा कंपनी का पिछले साल का मुनाफा 2,075 करोड़ रुपये रहा होता।
तिमाही आधार पर आंकड़ों पर नजर डालें तो जनवरी-मार्च की अवधि में कंपनी को 2,277 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। पिछली तिमाही के दौरान अमेरिका में सहायक कंपनी टैरो फार्मास्युटिकल्स (Taro Pharmaceuticals) से संबंधित एक मुकदमे के निपटारे के लिए कंपनी को 3,936 करोड़ रुपये का भुगतान करना पड़ा था।
यदि इस खर्च में से यानी कि 3,936 करोड़ रुपये में से घाटे की राशि 2,277 करोड़ रुपये को घटाया जाय तो कंपनी को मार्च तिमाही में 1,659 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।
सालाना आधार पर कंपनी की कंसोलिडेटेड आय 10.7 प्रतिशत बढ़कर 10,762 करोड़ रुपये हो गई। जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी की कंसोलिडेटेड आय 9,719 करोड़ रुपये रही थी। वहीं तिमाही आधार पर आय पिछली तिमाही में हुई 9,447 करोड़ रुपये की आय से 14 प्रतिशत बढ़ी है।
कंपनी का अमेरिकी बाजार में कारोबार अच्छा रहा है। इसके साथ ही स्पेशल प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में मजबूत प्रदर्शन देखने को मिला है। हालांकि इनपुट लागत में वृद्धि के कारण मार्जिन में कमजोरी नजर आई है।
वहीं 29 जुलाई को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर सन फार्मा 12.15 रुपये की तेजी के साथ 897 रुपये पर खुला। इसने पिछले एक साल में 26.5 प्रतिशत और पिछले महीने में 6 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
आज बाजार बंद होने के समय एनएसई पर Sun Pharma का शेयर 5.40 प्रतिशत या 48.35 रुपये बढ़कर 943.20 रुपये पर बंद हुआ।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)