DR REDDY’S के नतीजों के बाद स्टॉक में 3% से ज्यादा गिरावट, ब्रोकरेजेज से जानिये स्टॉक पोजीशन को घटाएं या बढ़ाएं

MORGAN STANLEY की DR REDDY’S पर राय देते हुए कहा कि कंपनी ने मैनेजमेंट ने गाइडेंस छोटी अवधि के लिए बरकरार रखा है

अपडेटेड Jul 29, 2022 पर 5:48 PM
Story continues below Advertisement
GOLDMAN SACHS ने DR REDDY’S पर निवेश राय देते हुए FY24-25 के लिए EBITDA अनुमान 5-7% घटाया है

देश विदेश में कारोबार करने वाली दिग्गज फार्मा कंपनी डॉक्टर रेड्डीज (DR REDDY’S) के पहली तिमाही में नतीजे मिले-जुले रहे। कंपनी का ब्रांड सेल, लीगल सेटलमेंट इनकम के दम पर मुनाफा 108% बढ़ा। हालांकि पहली तिमाही में रेवेन्यू में महज 6% की बढ़त नजर आई। FY23 में अमेरिका से सिंगल डिजिट में रेवेन्यू ग्रोथ का गाइडेंस मिला।

आज शुरुआती कारोबार में एनएसई पर सुबह 9.51 बजे डॉ रेड्डीज का स्टॉक 3.87 प्रतिशत या 165.05 रुपये गिरकर 4095 रुपये पर कारोबार करता दिखा।

BROKERAGES ON DR REDDY’S


MORGAN STANLEY की DR REDDY’S पर निवेश राय

MORGAN STANLEY ने DR REDDY’S पर निवेश राय देते हुए इस पर ओवरवेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर के लिए प्रति शेयर 5,099 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी ने छोटी अवधि के लिए मैनेजमेंट ने गाइडेंस बरकरार रखा है। कंपनी के पहली तिमाही के नतीजे अनुमान के कमजोर रहे हैं।

GOLDMAN SACHS की DR REDDY’S पर निवेश राय

GOLDMAN SACHS ने DR REDDY’S पर निवेश राय व्यक्त करते हुए इस स्टॉक पर न्यूट्रल रेटिंग दी है। उन्होंने इसके लिए टारगेट प्राइस 4380 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि इन्होंने FY24-25 के लिए EBITDA अनुमान 5-7% घटाया है। पहली तिमाही के नतीजे कमजोर नजर आये हैं। तिमाही आधार पर कंपनी के अमेरिकी कारोबार में 14 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है।

Stocks to Watch Today: आज फोकस में रहने वाले एचडीएफसी, वेदांता, डॉ रेड्डी और अन्य स्टॉक्स जिनमें दिखेगा एक्शन

CREDIT SUISSE की DR REDDY’S पर निवेश राय

CREDIT SUISSE ने DR REDDY’S पर निवेश राय देते हुए इस पर न्यूट्रल रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 4,050 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि उन्होंने FY23/24/25 के लिए EPS अनुमान 9%/9%/1% घटाया है। अमेरिकी ओरल सॉलिड सेगमेंट में कंपनी बड़ा एक्सपोजर कंपनी के लिए अच्छा नहीं रहा।

आज बाजार बंद होने के समय एनएसई पर DR REDDY’S का शेयर 3.98 प्रतिशत या 169.70 रुपये गिरकर 4090.35 रुपये पर बंद हुआ।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

 

 

 

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 29, 2022 9:59 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।