Credit Cards

Stocks to Watch Today: आज फोकस में रहने वाले एचडीएफसी, वेदांता, डॉ रेड्डी और अन्य स्टॉक्स जिनमें दिखेगा एक्शन

जानिये आज बाजार खुलने से पहले कौन सी कंपनियां या स्टॉक्स सुर्खियों में बने हैं और उसके पीछे की क्या वजह है

अपडेटेड Jul 29, 2022 पर 3:46 PM
Story continues below Advertisement
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टी3 टर्मिनल पर होटल बनाने के लिए Chalet Hotels को DIAL से कॉन्ट्रैक्ट मिला है

शेयर बाजार की लिस्टेड कंपनियों अथवा सरकार द्वारा लिये गये फैसलों का शेयर कंपनियों के स्टॉक्स पर ऐक्शन देखने को मिलता है। कुछ कंपनियां बाजार बंद होने के बाद अपने फैसले घोषित करती हैं और कुछ कंपनियां बाजार समय के दौरान अपने निर्णयों को सार्वजनिक कर देती हैं। जिसका उनके स्टॉक्स पर अनुकूल या प्रतिकूल असर देखने को मिलता है। Stocks to Watch Today में जानते हैं कौन से शेयर आज बाजार के दौरान सुर्खियों या फोकस में रहेंगे।

Results on July 29: आज 29 जुलाई 2022 को HDFC, NTPC, Sun Pharma, Cipla, Indian Oil Corporation, Ashok Leyland, DLF, Emami, Exide Industries, Nazara Technologies, Piramal Enterprises, CARE Ratings, CarTrade Tech, Cholamandalam Investment, CreditAccess Grameen, Deepak Fertilisers, Easy Trip Planners, 3i Infotech, Great Eastern Shipping, GMR Infrastructure, Godrej Agrovet, Heritage Foods, JK Paper, Mahindra Logistics, Metro Brands, Rain Industries, Route Mobile, Strides Pharma Science, Star Health and Allied Insurance Company, Torrent Pharmaceuticals, VST Industries and Zydus Wellness आदि कंपनियां अपने जून तिमाही के नतीजे जारी करेंगी।

Results on July 30: कल 30 जुलाई 2022 को Bank of Baroda, DCB Bank, Godfrey Phillips India, IDFC First Bank, Indian Bank, Multi Commodity Exchange of India, Mahindra Holidays & Resorts India और Venus Remedies आदि कंपनियां अपने जून तिमाही के नतीजे जारी करेंगी।


Dr Reddy's Laboratories

डॉ रेड्डीज लैब्स का Q1 मुनाफा अच्छे ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस, अन्य आय में बढ़ोत्तरी के आधार पर सालाना 108% बढ़कर 1,187.6 करोड़ रुपये हो गया। पहली तिमाही में कंपनी की आय 6% बढ़कर 5,215.40 करोड़ रुपये रही।

Jubilant FoodWorks

जुबिलेंट फूडवर्क्स ने 14.98 करोड़ रुपये में रोडकास्ट टेक सॉल्यूशंस (Roadcast Tech Solutions) में 40% हिस्सेदारी खरीदी।

Indus Towers

बिमल दयाल ने कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (managing director and chief executive) के पद से इस्तीफा दे दिया है

TVS Motor Company

सालाना आधार पर वित्त वर्ष 23 की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा बढ़कर 296.75 करोड़ रुपये रहा जबकि कंपनी की आय 56% बढ़कर 7,315.70 करोड़ रुपये रही।

सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई

Chalet Hotels

Chalet Hotels को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टी3 टर्मिनल पर होटल बनाने के लिए DIAL से कॉन्ट्रैक्ट मिला है।

SBI Life Insurance Company

सालाना आधार पर वित्त वर्ष 23 की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 18% बढ़कर 263 करोड़ रुपये रहा जबकि कंपनी की आय 33% बढ़कर 11,036 करोड़ रुपये रही।

Vedanta

सालाना आधार पर वित्त वर्ष 23 की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 6% बढ़कर 5,593 करोड़ रुपये रहा जबकि कंपनी की आय 35% बढ़कर 39,355 करोड़ रुपये रही।

RITES

सालाना आधार पर वित्त वर्ष 23 की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 86% बढ़कर 145 करोड़ रुपये रहा जबकि कंपनी की आय 69% बढ़कर 637 करोड़ रुपये रही।

Sapphire Foods India

निप्पॉन लाइफ इंडिया ट्रस्टी ने 7 जनवरी से 26 जुलाई के दौरान खुले बाजार से कंपनी में 21.23 लाख इक्विटी शेयर या 3.34 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी। अब इसमें कंपनी की हिस्सेदारी 1.69 प्रतिशत से बढ़कर 5.03 प्रतिशत हो गई है।

Motilal Oswal Financial Services

सालाना आधार पर वित्त वर्ष 23 की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 86% बढ़कर 31.26 करोड़ रुपये रहा जबकि कंपनी की आय 16% बढ़कर 753 करोड़ रुपये रही।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।