Credit Cards

सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई

इन 20 स्टॉक्स में अपनी सूझ-बूझ से अपने पसंदीदा स्टॉक चुनकर निवेशक कमाई कर सकते हैं

अपडेटेड Jul 29, 2022 पर 8:42 AM
Story continues below Advertisement
HDFC LIFE का बोर्ड फंड जुटाने, प्रेफरेंशियल शेयर जारी करने पर आज बैठक करेगा

सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में रोजाना बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये जाते हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं। सीधा सौदा में दो एक्सपर्ट कैप्टन बनते हैं जिनकी टीम को 10-10 स्टॉक्स या प्लेयर के रूप में बांटा गया है। टीमों के कैप्टन इन स्टॉक्स से संबंधित कंपनियों का अध्ययन, रिसर्च और विश्लेषण करके इस स्टॉक्स में निवेश के लिए ग्रीन या रेड संकेत देते हैं और इस संकेत के पीछे की वजह भी बताते हैं । जानते हैं कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों में आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है-

आशीष वर्मा की टीम

1) HDFC LIFE <GREEN>

फंड जुटाने, प्रेफरेंशियल शेयर जारी करने पर आज बोर्ड की बैठक होगी


2) SBI LIFE <GREEN>

Q1 में मुनाफा बढ़कर 263 करोड़ रुपये, प्रीमियम आय बढ़कर 11,036 करोड़ रुपये हुई, जबकि Q1 में VNB 130% बढ़कर 880 करोड़ रुपये, VNB मार्जिन 23.7% से बढ़कर 30.4% हुई

3) AJANTA PHARMA <GREEN>

Q1 में मुनाफा बढ़कर 174.6 करोड़ रुपये, आय बढ़कर 950.9 करोड़ रुपये

4) MRPL <GREEN>

Q1 में आय 30% बढ़कर 32,290 करोड़ रुपये, मार्जिन 11.9% से बढ़कर 14.6% हुई

5) IFB INDUSTRIES <GREEN>

Q1 में 41.2 करोड़ रुपये घाटे के मुकाबले 1.9 करोड़ रुपये का मुनाफा

6) GMM PFAUDLER <GREEN>

Q1 में मुनाफा बढ़कर 44.5 करोड़ रुपये, आय बढ़कर 739.2 करोड़ रुपये रही

7) RESTAURANTS BRANDS ASIA <GREEN>

WESTLIFE के अच्छे नतीजों के कारण शेयर में तेजी की उम्मीद है

8) ORIENTAL HOTELS <GREEN>

Q1 में 16.79 करोड़ रुपये घाटे के मुकाबले 11.45 करोड़ रुपये का मुनाफा

9) CHALET HOTELS (GREEN)

शेयर में तेजी देखने को मिल सकती है

10) HINDALCO (GREEN)

आयरन ओर का भाव $120 के करीब पहुंचा, चीन संकट से निकालने के लिए कंपनियों की मदद करेगा, चीनी सरकार कंपनियों को 1.75% की दर पर लोन देगी

शेयर बाजार अगली रैली की तैयारी में, कुछ इंतजार के बाद लौटेगी रौनक

नीरज वाजपेयी की टीम

1-TATA STEEL (Green)

आयरन ओर का भाव $120 के करीब पहुंचा, चीन संकट से निकालने के लिए कंपनियों की मदद करेगा, चीनी सरकार कंपनियों को 1.75% की दर पर लोन देगी

2-JSW STEEL (Green)

आयरन ओर का भाव $120 के करीब पहुंचा, चीन संकट से निकालने के लिए कंपनियों की मदद करेगा, चीनी सरकार कंपनियों को 1.75% की दर पर लोन देगी

3-JSPL (Green)

आयरन ओर का भाव $120 के करीब पहुंचा, चीन संकट से निकालने के लिए कंपनियों की मदद करेगा, चीनी सरकार कंपनियों को 1.75% की दर पर लोन देगी

4- TVS Motor (Green)

Q1 में मुनाफा बढ़कर 320.54 करोड़ रुपये, आय बढ़कर 6,008.71 करोड़ रुपये, Q1 में EBITDA मार्जिन 7% से बढ़कर 10% हुई

5- WESTLIFE (Green)

Q1 में आय 18% बढ़कर 538 करोड़ रुपये, मुनाफा 54% बढ़कर 24 करोड़ रुपये हुआ

6- SHRIRAM TRANSPORT (Green)

Q1 में मुनाफा बढ़कर 965.27 करोड़ रुपये, NII बढ़कर 2,686.9 करोड़ रुपये

7- MOTILAL OSWAL FINANCIAL (Red)

Q1 में मुनाफा घटकर 31.3 करोड़ रुपये, आय घटकर 753 करोड़ रुपये

8- NIPPON LIFE (Red)

Q1 में मुनाफा 170 करोड़ रुपये से घटकर 120 करोड़ रुपये, आय 290 करोड़ रुपये रही

9- IIFL SEC (Red)

Q1 में मुनाफा 68.8 करोड़ रुपये से घटकर 43.6 करोड़ रुपये, आय 291.5 करोड़ रुपये रही

10- SONA BLW (Red)

Q1 में मुनाफा 82.2 करोड़ रुपये से घटकर 75.8 करोड़ रुपये, आय 584.2 करोड़ रुपये रही

(डिस्क्लेमरः  Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।