शेयर बाजार पिछले कुछ महीने में भारी उतारचढ़ाव से गुजरा है। लेकिन अब शेयर बाजार नई रैली के लिए तैयार है। यह कहना है मैक्स लाइफ इंश्योरेंस के मिहिर वोरा का। वोरा का कहना है कि कोमोडिटी के भाव में हालिया गिरावट के बाद महंगाई का सबसे बुरा दौर निकल चुका है। इस समय शेयर बाजार Wait and Watch कंसोलीडेशन जोन में दिख रहा है। मिहिर वोरा ने बताया कि मानसून के बाद देश में फेस्टिव मौसम शुरू हो जाएगा। उस वक्त एकबार फिर डिमांड में तेजी नजर आएगी। ऐसे में बाजार अपने आपको इस समय अगली तेजी के तैयारी करता नजर आ रहा है।
उन्होंने इस बातचीत में आगे कहा कि कमोडिटी की कीमतों में गिरावट जैसे शॉर्ट टर्म पॉजिटिव संकेतों को देखते हुए लोकल इनवेस्टर भारतीय बाजार में अपना विश्वास बनाए हुए हैं। हालांकि कच्चे तेल की कीमतें अभी भी तेजी में हैं लेकिन पिछले कुछ हफ्तों के दौरान दूसरी कमोडिटीज की कीमतों में काफी गिरावट देखने को मिली है।
उन्होंने आगे कहा कि अगले 2-3 सालों में इंडियन इकोनॉमी में नई तेजी के लिए निजी सेक्टर के निवेश में बढ़ोतरी की जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा कि चूंकि सरकार इंजीनियरिंग, कंस्ट्रक्शन और डिफेंस सेक्टर में अपना खर्च काफी बढ़ा चुकी है ऐसे में इन सेक्टर से जुड़ी कंपनियां आगे अच्छा प्रदर्शन करेंगी।
अब तक काफी भारी बिकवाली के दौर से गुजर चुके आईटी सेक्टर पर मिहिर वोरा की राय है कि इस सेक्टर में लॉर्ज कैप स्टॉक्स पर नजर रखनी चाहिए क्योंकि लॉर्ज कैप कंपनियां मार्जिन पर आने वाले किसी दबाव से निपटने के लिए ज्यादा सक्षम हैं।
ऑटो सेक्टर में मिहिर वोरा पैसेंजर व्हीकल और ट्रैक्टर बनाने वाली कंपनियों पर ज्यादा बुलिश हैं जबकि कमर्शियल व्हीकल पर उनका नजरिया न्यूट्रल है। वहीं टू-व्हीलर सेक्टर में मिहिर वोरा अंडरवेट हैं।
CNBC-TV 18 के साथ हुई इस बातचीत में मिहिर वोरा ने Zomato के शेयरों में आई बिकवाली पर कुछ कहने से इनकार कर दिया । उनका कहना था कि न्यू एज टेक्नोलॉजी कंपनियों में उनका बहुत थोड़ा एक्सपोजर है। ऐसे में वह Zomato पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)