Credit Cards

Donald Trump rally shooting: 20 साल के लड़के ने ट्रंप पर चलाई गोली, हमलावर की हुई पहचान, ये है अब तक की घटना का पूरा हाल

Attack on Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप पर गोलियां बरसाने वाले की पहचान अमेरिकी एजेंसियों ने कर ली है। हमला करने वाला 20 साल का पेंसिल्वेनिया के रहने वाले थॉमस क्रुक्स के रूप में हुई है। बंदूकधारी वहां से करीब 120 मिटर दूर एक मैन्युफैक्चरिंग कंपनी की छत पर खड़ा था। उसने वहीं से ट्रंप पर निशाना साधकर गोलीबारी की है

अपडेटेड Jul 14, 2024 पर 12:07 PM
Story continues below Advertisement
Attack on Donald Trump: हमलावर ने पास की बिल्डिंग से ट्रंप पर हमला किया है। उसे सीक्रेट सर्विस के काउंटर स्नाइपर्स ने तुरंत मार गिराया है।

अमेरिका के पूर्व राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप (Donald Trump) के एक चुनावी रैली के दौरान गोलीबारी हुई है। अचानक हुई इस फायरिंग में एक गोली की आवाज आई और वो ट्रंप के कान को छूते हुए निकल गई। इस बीच ट्रंप भी समझ गए थे कि उनके साथ अचानक क्या हुआ है। वह अपने कान को छूते है और उनका हाथ पूरा लहूलुहान हो चुका होता है। इस बीच अमेरिकी एजेंसियों ने ट्रंप पर गोली चलाने वाले की पहचान कर ली है। बताया गया है कि 20 साल के लड़के ने रैली के दौरान डोनाल्ड ट्रंप को निशाना बनाया। हमलावर की पहचान पेंसिल्वेनिया के रहने वाले थॉमस मैथ्यू क्रुक्स के रूप में हुई है।

दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप पेंसिल्वेनिया के बटलर शहर में चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे हुए थे। वह रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं और इन दिनों जनता के बीच पहुंचकर जन समर्थन हासिल कर रहे हैं। ट्रंप जिस वक्त मंच से भाषण दे रहे थे, उसी वक्त शूटर ने उन पर गोलियां चलाईं। वो तो भला हो सीक्रेट सर्विस के जवानों का, जिन्होंने तुरंत ट्रंप को चारों ओर से घेरकर सुरक्षा घेरा बनाया और मंच से सुरक्षित नीचे उतार लिया।

ट्रंप पर मंच के करीब से चलाई गोली


पेंसिल्वेनिया के बेथेल पार्क के थॉमस मैथ्यू क्रुक्स ने ट्रंप के मंच से करीब 130 गज दूर एक संयंत्र की छत पर ऊंचे स्थान से कई गोलियां चलाईं। घटनास्थल से एक AR-15 सेमी-ऑटोमेटिक राइफल बरामद हुई है। संभवाना जताई जा रही है कि इसी हथियार से युवक ने डोनाल्ड ट्रंप और उनकी रैली को निशाना बनाकर फायरिंग की थी। यूएस सीक्रेट सर्विस की जवाबी कार्रवाई में हमलावर के सिर में गोली लगी और वह मौके पर ही ढेर हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंच से कुछ दूरी पर मैन्युफैक्टरिंग कंपनी है। उसने वहीं से फायरिंग की है। डोनाल्ड ट्रंप का ओपन-एयर कैम्पेन बटलर फार्म शो ग्राउंड में आयोजित किया गया था। यह इतना ओपन स्पेस था कि स्नाइपर को निशाना साधने में कोई परेशानी नहीं हुई। वो अपनी जगह से डोनाल्ड ट्रंप को आसानी से देख सकता था।

चुनाव प्रचार जारी रखेंगे ट्रंप

हमला होने के बाद ट्रंप ने कहा कि वो अपना कैंपेन जारी रखेंगे। बता दें कि अमेरिका में नंवबर में राष्‍ट्रपति चुनाव होने हैं। चुनाव में ट्रंप का मुकाबला डेमोक्रेटिक जो बाइडेन से होना तय है। ट्रंप और बाइडन दोनों ही चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। ट्रंप लगातार रैलियां कर रहे हैं। इसी दौरान शनिवार को उन पर जानलेवा हमला हुआ।

Donald Trump Shooting: ट्रंप से पहले अमेरिका के इन 9 राष्ट्रपतियों पर भी हो चुके हैं हमले, कई की गई जान

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।