एलॉन मस्क ने जस्टिन ट्रूडो को कहा 'Girl', बोले- अब तुम कनाडा की गवर्नर नहीं हो

जस्टिन ट्रूडो ने जब डोनाल्ड ट्रंप के कनाडा को अमेरिका में मिलाने के विचार को खारिज किया, तो मस्क ने उन्हें याद दिलाया कि वह "अब कनाडा के गवर्नर नहीं हैं।" ट्रूडो ने इस हफ्ते की शुरुआत में कनाडा के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि इस बात की "कोई संभावना नहीं है" कि कनाडा अमेरिकी क्षेत्र बन जाएगा, भले ही ट्रंप बार-बार सुझाव दे रहे हैं कि ऐसा होना चाहिए

अपडेटेड Jan 08, 2025 पर 7:06 PM
Story continues below Advertisement
एलॉन मस्क ने जस्टिन ट्रूडो को कहा 'गर्ल', कहा- अब तुम कनाडा की गवर्नर नहीं हो

जस्टिन ट्रूडो की हालत इन दिनों ऐसी हो गई है कि जिसके मन में जो आ रहा है, उन्हें कह जा रहा है। अब अरबपति एलॉन मस्क ट्रूडो को लेकर बेहद ही आपत्तिजनक बात कही। मस्क ने बुधवार को जस्टिन ट्रूडो पर निशाना साधते हुए उन्हें "लड़की" कहा। ट्रूडो ने जब डोनाल्ड ट्रंप के कनाडा को अमेरिका में मिलाने के विचार को खारिज किया, तो मस्क ने उन्हें याद दिलाया कि वह "अब कनाडा के गवर्नर नहीं हैं।"

ट्रूडो ने इस हफ्ते की शुरुआत में कनाडा के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि इस बात की "कोई संभावना नहीं है" कि कनाडा अमेरिकी क्षेत्र बन जाएगा, भले ही ट्रंप बार-बार सुझाव दे रहे हैं कि ऐसा होना चाहिए।

X पर एक पोस्ट में ट्रूडो ने कहा, "इस बात की कोई संभावना नहीं है कि कनाडा अमेरिका का हिस्सा बन जाएगा। दोनों देशों के श्रमिक और समुदाय एक-दूसरे के सबसे बड़े व्यापारिक और सुरक्षा साझेदार होने से लाभान्वित होते हैं।"


मस्क ने इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ट्रूडो के शब्दों का अब कोई महत्व नहीं रह गया है। उन्होंने कहा, "गर्ल, अब तुम कनाडा की गवर्नर नहीं हो, इसलिए तुम जो भी कहती हो, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।"

इससे पहले, टेस्ला के CEO ने ट्रूडो के इस्तीफे सहित साल की प्रमुख घटनाओं पर रोशनी डालते हुए कहा था कि 2025 अच्छा लग रहा है।

उन्होंने कहा, "ट्रंप जीत गए। ट्रूडो ने इस्तीफा दे दिया। कीर स्टारमर की पोल खुल गई। नायब बुकेले ने अल साल्वाडोर में अपराध में 95% की कमी की। जेवियर माइली ने अर्जेंटीना में 2008 के बाद पहली बार सरप्लस बनाया। मर्दानगी वापस आ गई है। महान पुरुष उभर रहे हैं और सही समय पर। हमें उनकी जरूरत पड़ने वाली है।"

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बार-बार सुझाव दिया है कि कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनना चाहिए और ट्रूडो को "कनाडा का गवर्नर" कहा है। उन्होंने कहा कि वह ऐसा करने के लिए सैन्य बल का इस्तेमाल नहीं करेंगे, बल्कि "आर्थिक बल" पर भरोसा करेंगे।

सोमवार को ट्रूडो ने कहा कि वह कनाडा के प्रधानमंत्री और लिबरल पार्टी के नेता के पद से इस्तीफा दे देंगे, क्योंकि उनकी रेटिंग और अर्थव्यवस्था में गिरावट के कारण उनके अपने सांसदों में असंतोष बढ़ रहा है। अगला चुनाव 20 अक्टूबर तक होना चाहिए और सर्वे में आधिकारिक विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी की भारी जीत की भविष्यवाणी की गई है।

'...तो सब कुछ बर्बाद हो जाएगा': ट्रंप की हमास को आखिरी चेतावनी, बंधकों को तुरंत रिहा करने को कहा

 

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jan 08, 2025 6:29 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।