Elon Musk ने की EVM को हटाने की मांग! बोले- हैक होने का खतरा कम है, लेकिन फिर भी बहुत है

अमेरिकी राष्ट्रपति पद के दावेदार रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर ने एसोसिएटेड प्रेस का हवाला देते हुए, अपने X पोस्ट में कहा, “प्यूर्टो रिको के प्राथमिक चुनावों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों से जुड़ी वोटिंग में कई खामियां सामने आईं। अच्छा है, एक पेपर ट्रेल था, इसलिए समस्या सामने ई गई और वोटों की संख्या को सही किया गया

अपडेटेड Jun 15, 2024 पर 11:10 PM
Story continues below Advertisement
Elon Musk ने की EVM को हटाने की मांग!

स्पेसएक्स और टेस्ला के CEO एलॉन मस्क ने शनिवार को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVM) को हटाने का आह्वान करते हुए कहा कि इन मशीनों को इंसानों या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए हैक किया जा सकता है। मस्क ने अमेरिकी राष्ट्रपति पद के दावेदार रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर की एक पोस्ट को शेयर करते हुए अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “हमें इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को खत्म कर देना चाहिए। मनुष्यों या AI के जरिए हैक किए जाने का जोखिम, हालांकि कम है, फिर भी काफी ज्यादा है।” रॉबर्ट एफ कैनेडी ने अपनी पोस्ट में शुरू में प्यूर्टो रिको में चुनावों के दौरान EVM में गड़बड़ियों के बारे में लिखा था।

अमेरिकी राष्ट्रपति पद के दावेदार रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर ने एसोसिएटेड प्रेस का हवाला देते हुए, अपने X पोस्ट में कहा, “प्यूर्टो रिको के प्राथमिक चुनावों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों से जुड़ी वोटिंग में कई खामियां सामने आईं। अच्छा है, एक पेपर ट्रेल था, इसलिए समस्या सामने ई गई और वोटों की संख्या को सही किया गया।"


उन्होंने आगे कहा, “उन इलाकों में क्या होगा, जहां कोई पेपर ट्रेल नहीं है? अमेरिकी नागरिकों को यह जानना होगा कि उनके सभी वोट गिने गए थे, और उनके चुनावों को हैक नहीं किया जा सकता है। चुनावों में इलेक्ट्रॉनिक हस्तक्षेप से बचने के लिए हमें बैलेट पेपर की ओर लौटने की जरूरत है।"

उन्होंने कहा, "मेरे प्रशासन को कागजी मतपत्रों की जरूरत होगी और हम ईमानदार और निष्पक्ष चुनाव की गारंटी देंगे।"

चुनाव आयोग ने उठाया कदम

प्यूर्टो रिकान चुनाव आयोग ने इस मंगलवार की शुरुआत में घोषणा की कि वोटिंग के बाद मतदान में कई खांमियां पाए जाने के बाद वो अमेरिकी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग कंपनी के साथ अपने कॉन्ट्रैक्ट का दोबारा आकलन कर रहा है।

प्यूर्टो रिकान पोल बॉडी की अंतरिम अध्यक्ष जेसिका पाडिला रिवेरा ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि ये समस्या एक सॉफ्टवेयर में खामी से पैदा हुई है, जिसके कारण डोमिनियन वोटिंग सिस्टम की ओर से सप्लाई की गई मशीनों ने टोटल वोटों की गलत गिनती की।

2021 में न्यूज चैनल पर हुआ था मानहानि का केस

बड़ी बात ये है कि डोमिनियन वोटिंग सिस्टम्स ने 2021 में Fox News के खिलाफ 1.6 अरब डॉलर का मानहानि का मुकदमा दायर किया था, जिसमें केबल न्यूज दिग्गज ने अपनी गिरती रेटिंग को उठाने की कोशिश में झूठा दावा किया था कि वोटिंग कंपनी ने 2020 के चुनाव में धांधली की थी।

Elon Musk के 56 अरब डॉलर के पे पैकेज को शेयरहोल्डर्स की मंजूरी मिली, जानिए क्या है यह पूरा मामला

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।