टेस्ला और इसके सीईओ एलॉन मस्क के लिए 13 जून की तारीख खास रही। कंपनी के शेयरहोल्डर्स ने दो अहम प्रस्तावों को मंजूरी दे दी। पहला प्रस्ताव मस्क के पैकेज से जुड़ा था। दूसरा, कंपनी के लीगल होम (स्थापना के प्रांत) को टेक्सास ले जाने से जुड़ा था। दोनों प्रस्तावों को शेयरहोल्डर्स की मंजूरी का मतलब यह है कि उनका भरोसा मस्क की लीडरशिप में है। हालांकि, कंपनी की सेल्स में गिरावट आई है। इस वजह से स्टॉक्स की कीमतों में भी गिरावट दिखी थी।
एलॉन मस्क को पे पैकेज के मंजूर होने की थी उम्मीद
Tesla ने एनुअल मीटिंग के नतीजों का ऐलान 13 जून को किया। Elon Musk ने इससे एक दिन पहले ही नतीजों का पूर्वानुमान व्यक्त किया था। इस बारे में उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट किया था। मस्क के पैकेज से जुड़ा यह प्रस्ताव सिर्फ एक एडवायजरी है। यह मस्क को इतने पैसे मिलने की गारंटी नहीं है।
कोर्ट ने 2018 में कंपनसेशन प्लान पर रोक लगाई थी
इससे पहले जनवरी में डेलावेयर के एक कोर्ट ने मस्क के 2018 के कंपनसेशन प्लान पर रोक लगा दी थी। टेस्ला इस फैसले के खिलाफ अपील कर सकती है। अगर यह अपील खारिज हो जाती है तो भी कंपनी के लीगल होम को टेक्सास ले जाने पर बोर्ड को एक नए प्रांत में पे पैकेज को लागू करने का मौका मिल जाएगा। टेक्सास में कोर्ट का रुख एपल के लिए फेवरेबल रहने की उम्मीद है।
टेस्ला के निश्चित टारगेट पूरा करने पर पैकेज के हकदार होंगे मस्क
मस्क के 2018 के पे पैकेज के पक्ष में 73 फीसदी वोट पड़े थे। इसमें कहा गया है कि अगर टेस्ला निश्चित टारगेट को पूरा कर लेती है तो मस्क 55.8 अरब डॉलर के स्टॉक ऑप्शंस के हकदार होंगे। इस स्टॉक ऑप्शंस की करेंट वैल्यू (13 जून को टेस्ला के शेयर प्राइस पर) 48.4 अरब डॉलर है। मस्क के पैकेज को शेयरहोल्डर्स की मंजूरी को उनकी लीडरशिप क्षमता में निवेशकों के भरोसे का संकेत माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप ने कॉर्पोरेट टैक्स घटाकर 20% करने का वादा किया, तीसरी बार अमेरिका में राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ सकते हैं
इस साल टेस्ला के शेयर 27 फीसदी फिसल चुके हैं
मस्क कुल छह कंपनियों के प्रमुख हैं। वे ऐसे फैसले लेने के लिए जाने जाते हैं, जिनसे उथलपुथल मच जाती है। एक साल पहले उन्होंने टेस्ला में एंप्लॉयीज की सबसे बड़ी छंटनी का ऐलान किया था। फिर, कुछ ही हफ्तों बाद कई एंप्लॉयीज को दोबारा काम पर रख लिया था। 13 जून को टेस्ला के स्टॉक्स में तेजी दिखी। हालांकि, इस साल Tesla का स्टॉक अब तक करीब 27 फीसदी फिसल चुका है। इसके मुकाबले S&O 500 Index 14 फीसदी चढ़ा है।