डोनाल्ड ट्रंप ने कॉर्पोरेट टैक्स घटाकर 20% करने का वादा किया, तीसरी बार अमेरिका में राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ सकते हैं

डोनाल्ड ट्रंप को रिपब्लिकन पार्टी तीसरी बार राष्टपति पद के चुनाव में अपना उम्मीदवार बना सकती है। इसका औपचारिक ऐलान अगले महीने होने की उम्मीद है। इससे पहले ट्रंप 2016 से 2020 के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति रह चुके हैं

अपडेटेड Jun 14, 2024 पर 11:01 AM
Story continues below Advertisement
ट्रंप ने वाशिंगटन में 13 जून को एक प्राइवेट मीटिंग में कॉर्पोरेट टैक्स में कमी की जरूरत पर जोर दिया। इस मीटिंग में करीब 10 कंपनियों के सीईओ मौजूद थे।

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कंपनियों पर टैक्स घाटने का वादा किया है। उन्होंने कहा है कि वह कॉर्पोरेट टैक्स घटाकर 20 फीसदी कर देंगे। उन्होंने राष्ट्रपति के अपने पहला कार्यकाल में भी कंपनियों पर टैक्स घटाया था। ट्रंप के इस साल अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी का उम्मीदवार होने की संभावना है। इसका औपचारिक ऐलान अगले महीने होने की उम्मीद है। इससे पहले ट्रंप 2016 से 2020 के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति रह चुके हैं। 2020 में दोबारा राष्ट्रपति बनने के लिए उन्होंने चुनाव लड़ा था। लेकिन, वह डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडने से मुकाबले में हार गए थे।

अभी अमेरिका में 21 फीसदी कॉर्पोरेट टैक्स

ट्रंप (Donald Trump) ने वाशिंगटन में 13 जून को एक प्राइवेट मीटिंग में कॉर्पोरेट टैक्स में कमी की जरूरत पर जोर दिया। इस मीटिंग में करीब 10 कंपनियों के सीईओ मौजूद थे। इनमें JP Morgan Chase & Co के चीफ जेमी डिमोन और Apple के टिम कुक भी शामिल थे। अभी अमेरिका में कॉर्पोरेट टैक्स 21 फीसदी है। टैक्स में मामूली कमी होती है तो भी दिग्गज अमेरिकी कंपनियों का प्रॉफिट हर साल अरबों डॉलर बढ़ जाएगा।


2017 के टैक्स कानून को स्थायी बनाने का भी वादा

दो सूत्रों ने बताया कि ट्रंप का मानना है कि 20 फीसदी टैक्स सही है। उन्होंने 2017 के टैक्स कानून को स्थायी बनाने की भी बात कही है। इसमें इंडिविजुअल टैक्सपेयर्स और छोटी कंपनियों के लिए टैक्स में कमी के प्रावधान हैं। यह कानून अगले साल एक्सपायर हो जाएगा। ट्रंप ने कंपनियों के सीईओ से वादा किया कि अगर वह दूसरी बार राष्ट्रपति बनते हैं वह नियमों को आसान बनाएंगे।

यह भी पढ़ें: Jio Platforms की सैटेलाइट जल्द दिख सकती है अंतरिक्ष में, IN-SPACe से मिली मंजूरी

कोर्ट ट्रंप को एक मामले में दोषी करार दे चुका है

ट्रंप ने अमेरिकी इकोनॉमी के बारे में भी अपनी राय रखी। बिजनेस राउंडटेबल की तरफ से आयोजित सीईओ की एक तिमाही मीटिंग में उन्होंने अमेरिकी इकोनॉमी के बारे में कई बातें बताईं। इससे पहले भी एक कार्यक्रम में अपनी राय रखी थी। ट्रंप खुद एक बड़े उद्योगपति हैं। उनके बिजनेस ग्रुप में कई कंपनियां शामिल हैं। हालांकि, वह पहले अमेरिकी राष्ट्रपति हैं, जिन्हें कोर्ट ने कई आरोपों में दोषी पाया है। हालांकि, ट्रंप ने खुद को बेकसूर बताया है। इस साल के आखिर में अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।