Get App

FIFA World Cup 2022 Final: फाइनल में आज अर्जेंटीना और फ्रांस आमने-सामने, Lionel Messi और Kylian Mbappe के बीच होगी रोचक जंग

FIFA World Cup 2022 Final: फ्रांस को जिताने का जिम्मा स्टार स्ट्राइकर Kylian Mbappe के कंधों पर होगा। वहीं, अर्जेंटीना के कप्तान Lionel Messi फाइनल मैच को जीतकर वर्ल्ड कप से खिताबी जीत के साथ विदाई लेना चाहेंगे

Curated By: Akhileshअपडेटेड Dec 18, 2022 पर 3:43 PM
FIFA World Cup 2022 Final: फाइनल में आज अर्जेंटीना और फ्रांस आमने-सामने, Lionel Messi और Kylian Mbappe के बीच होगी रोचक जंग
FIFA World Cup 2022 Final: अर्जेंटीना और फ्रांस रविवार को फाइनल में सर्वश्रेष्ठ बनने के लिए एक-दूसरे से भिड़ेंगे

FIFA World Cup 2022 Final: कतर (Qatar) में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup) के फाइनल में आज यानी रविवार को अर्जेंटीना और फ्रांस (FIFA World Cup 2022 Argentina vs France Final) के बीच महामुकाबला होने वाला है। इस फाइनल मैच में किलियन एम्बाप्पे (Lionel Messi) और लियोनेल मेसी (Kylian Mbappe) पर सबकी निगाहें होंगी। 36 साल के बाद अर्जेंटीना वर्ल्ड कप का खिताब जीतने की कोशिश करेगा, वहीं फ्रांस की टीम लगातार दूसरी बार खिताब जीतने के इरादे के साथ मैदान पर उतरेगी।

फ्रांस को जिताने का जिम्मा स्टार स्ट्राइकर कीलियन एम्बाप्पे के कंधों पर होगा। वहीं, अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी फाइनल मैच को जीतकर वर्ल्ड कप से खिताबी जीत के साथ विदाई लेना चाहेंगे। मेस्सी (Lionel Messi Argentina) अपने करियर में वर्ल्ड कप जीतने का अपना आखिरी प्रयास करेंगे। वहीं, फ्रांस के चैंपियन एम्बाप्पे के पास अपनी टीम को लागातार दूसरी बार खिताब दिलाने का मौका होगा।

कहां होगा फाइनल?

फाइनल मुकाबले का आयोजन दोहा के लुसैल स्टेडियम में किया जाएगा। लुसैल स्टेडियम (Lusail Stadium) कतर का सबसे बड़ा स्टेडियम है और इसकी क्षमता लगभग 89 हजार दर्शकों की है। फ्रांस ने सेमीफाइनल में जहां मोरक्को (Morocco) को 2-0 से पराजित किया था। वहीं, लियोनेल मेसी की अगुवाई वाली अर्जेंटीना की टीम ने क्रोएशिया (Croatia) को 3-0 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें