Credit Cards

क्या एलॉन मस्क शुरू करने जा रहे हैं अपनी नई सोशल मीडिया साइट X.com? Twitter को दे सकती टक्कर!

10 अगस्त को अपने एक फॉलोअर के एक सवाल का जवाब देते हुए एलॉन मस्क (Elon Musk) ने एक संभावित नए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X.com' की ओर इशारा किया

अपडेटेड Aug 12, 2022 पर 2:03 PM
Story continues below Advertisement
क्या एलॉन मस्क शुरू करने जा रहे हैं अपनी नई सोशल मीडिया साइट X.com

टेस्ला (Tesla) के कोफाउंडर एलॉन मस्क (Elon Musk) और ट्विटर (Twitter) के बीच चल रही कानूनी लड़ाई के बीच, मस्क ने अपनी खुद की एक संभावित सोशल मीडिया साइट (Social Media Site) शुरू करने की बात छेड़ी है, जो ट्विटर को कंपटीशन दे सकती है।

10 अगस्त को अपने एक फॉलोअर के एक सवाल का जवाब देते हुए मस्क ने एक संभावित नए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X.com' की ओर इशारा किया।

मस्क ने कथित तौर पर कहा, "मुझे लगता है कि एक्स कॉर्पोरेशन दिन में वापस आ सकता था। इसके लिए मेरे पास एक गंभीर नजरिया है। यह एक बहुत ही बड़ा विजन है और निश्चित रूप से इसे एकदम से शुरू किया जा सकता है, लेकिन मुझे लगता है कि ट्विटर इसे तीन से पांच साल तक तेज कर देगा।"


नया अपडेट ऐसे समय में आ रहा है, जब मस्क ने 44 अरब डॉलर के अधिग्रहण डील से पीछे हटने का फैसला किया और ट्विटर ने उन पर मुकदमा कर दिया। मस्क ने ट्विटर के साथ लगभग 44 अरब डॉलक के लेनदेन में 54.20 डॉलर प्रति शेयर पर एक अधिग्रहण समझौता किया।

Whatsapp लेकर आया नया फीचर, चुपचाप छोड़ सकेंगे ग्रुप, किसी को भी नहीं चलेगा पता

हालांकि, टेस्ला के फाउंडर ने मई में अपनी टीम को ट्विटर के इस दावे की वैरिफिकेशन की समीक्षा करने की अनुमति देने के लिए डील को रोक दिया कि प्लेटफॉर्म पर 5 प्रतिशत से कम अकाउंट बॉट या स्पैम हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।