मार्क जुकरबर्ग की कंपनी मेटा ने Whatsapp में नया प्राइवेसी फीचर जोड़ दिया है। इस नए फीचर के तहत आप अपना ऑनलाइन स्टेटस छुपा सकते हैं और स्क्रीनशॉर्ट्स को ब्लॉक कर सकते हैं। Whatsapp के हेड Whatsapp और मार्क जुकरबर्ग ने इस नए फीचर की घोषणा सोशल मीडिया पर की है। आइए जानते हैं इन नए फीचर को
Whatsapp पर पिछले स्टेटस (‘last seen’) को छुपा सकते हैं। अब यूजर्स अपने ऑनलाइन स्टेटस को अपन कॉन्टेक्ट्स छुपा सकते हैं। WhatsApp यूजर्स को इजाजत दे रहा कि वह अपनी पसंद को लोगों के साथ ही स्टेटस को शेयर कर सकते हैं। आप जिन्हें शेयर नहीं करना चाहते हैं। आप अपनी लास्ट सीन सेटिंग में ‘Who can see when I’m online’ में बदलाव कर सकते हैं। यहां 2 ऑप्शन होंगे। ‘Everyone’ और ‘Same as Last Seen’ पर जाकर बदल सकते हैं।
कुछ समय पहले Whatsapp ने 'व्यू वन्स मैसेज' नाम से एक फीचर पेश किया था, जिसमें यूजर केवल एक बार देखने के लिए फोटो या वीडियो भेज सकता था, जैसे कि इंस्टाग्राम और स्नैपचैट में होता है। अब Whatsapp एक नया फीचर लेकर आया है जो यूजर्स को मीडिया के स्क्रीनशॉट लेने से लोगों को ब्लॉक करने की इजाजत देगा।
हम सभी जानते हैं कि ग्रुप चैट आपको कितना परेशान कर सकते हैं। गुडमॉर्निंग मैसेज आपको परेशान कर देते हैं। ऐसे ग्रुप से अगर आप बाहर निकलना चाहते हैं लेकिन नहीं कर पाते क्योंकि वह दूसरे लोगों को नाराज नहीं करना चाहते। तो वह बिना किसी को पता लगाए बगैर एग्जिट कर सकते हैं। चैट विंडो पर “left the group” भी नहीं शो करेगा।
Whatsapp के यूजर्स के पास अब मैसेज भेजने के बाद उसे डिलीट करने के लिए सिर्फ एक घंटे का समय नहीं होगा। इसकी जगह अब उनके पास दो दिन से थोड़ा अधिक का समय होगा।