नायका (Nykaa) के शेयरों में शुक्रवार 12 अगस्त को एक प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली। ब्यूटी प्रोडक्ट रिटेलर द्वारा अपने ब्यूटी प्राइवेट लेबल की मुख्य कार्यकारी अधिकारी रीना छाबड़ा (Reena Chhabra, Chief Executive Officer) के इस्तीफे की जानकारी देने के बाद शेयरों में गिरावट नजर आई है। बता दें कि नायका की पैरेंट कंपनी एफएसएन-ई-कॉमर्स (FSN E-Commerce Ventures) है।
Nykaa ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि रीना छाबड़ा का इस्तीफा 16 अगस्त, 2022 से प्रभावी होगा।
छाबड़ा ने इससे पहले कॉस्मेटिक ब्रांड कलरबार (cosmetic brand Colorbar) के साथ चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर के रूप में काम किया था। उन्होंने यूनिलीवर में लैक्मे ब्यूटी सर्विसेज (Lakme Beauty Services at Unilever) में भी अहम पद पर काम किया है। इसके अलावा अन्य खुदरा ब्रांडों जैसे काया स्किनकेयर (Kaya Skincare) के साथ भी काम किया है।
उन्होंने 2016 में Nykaa ज्वाइन किया था। कंपनी में उन्होंने न्यू प्रोडक्ट लाइंस को पेश करते हुए कंपनी के प्रोडक्ट्स को ज्यादा से ज्यादा घरों तक ले जाने में और डिस्ट्रीब्यूशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
आज सुबह 9:25 बजे बीएसई पर Nykaa के शेयर 0.9 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,405.1 रुपये पर कारोबार कर रहे थे।
Nykaa की मूल कंपनी FSN E-Commerce Ventures ने अप्रैल-जून में ऑपरेशंस से प्राप्त होने वाली आय में सालाना आधार पर 41 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की थी। जबकि इस दौरान कंपनी का शुद्ध मुनाफा 42 प्रतिशत बढ़कर 5 करोड़ रुपये हो गया।
नायका ई-रिटेल के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंचित नायर (Anchit Nayar, Chairman and Chief Executive Officer of Nykaa E-Retail) ने सीएनबीसी-टीवी18 को बताया कि कंपनी जुलाई-सितंबर और अक्टूबर-दिसंबर तिमाहियों के साथ त्योहारी सीजन में प्रवेश कर रही है। उन्होंने कहा, "बाकी साल के लिए आगे क्या होगा इसके लिए हम चिंतित नहीं हैं बल्कि हम बहुत आशावादी बने हुए हैं।"
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)