Istanbul Nightclub Fire: तुर्कियो के सबसे बड़े शहर इस्तांबुल के एक नाइट क्लब में भीषण आग लगी है। इसमें कम से कम 29 लोगों की मौत हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि क्लब के मैनेजर समेत कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। हादसे के वक्त नाइट क्लब बंद था। इसमें मरम्मत का काम चल रहा है। मारे गए ज्यादातर लोग मजदूर थे। आठ लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह क्लब बेसिकटास डिस्ट्रिक्ट में एक 16 मंजिला रेजिडेंशियल बिल्डिंग के ग्राउंड और बेसमेंट में था। आग पर काबू पा लिया गया है।
गवर्नर दावुत गुल ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि माना जा रहा है कि जिन लोगों की मौत हुई है और घायल हुए हैं। वो सभी रेनोवेशन के काम में जुटे हुए थे।
पुलिस ने पांच लोगों को किया गिरफ्तार
यह नाइट क्लब आवासीय गेरेटेपे जिले में स्थित 16 मंजिला इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित है। वीडियो में ऊपरी मंजिल की खिड़कियों से आग की लपटें और घने धुएं का गुबार निकलता हुआ दिखाई दे रहा है। गवर्नर कार्यालय ने कहा कि आग 12:47 (09:47 GMT) पर लगी और घंटों बाद फायर ब्रिगेड ने इस पर काबू पा लिया। वहीं ये भी बताया गया है कि क्लब के प्रबंधन और रेनोवेशन कार्यों के लिए जिम्मेदार व्यक्ति सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मेयर एक्रेम इमामोग्लू ने कहा कि अधिकारी पूरी इमारत की सुरक्षा का आकलन करने के लिए उसका निरीक्षण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दमकल और मेडिकल की कई टीमों को भेजा गया है।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि आग बेसमेंट के ऊपर वाली मंजिल तक पहुंच गई। वहां रह रहे कुछ लोग भी मारे गए हैं। अब तक की जांच में सामने आया है कि नाइट क्लब के मालिकों ने रिनोवेशन और कुछ कंस्ट्रक्शन काम के लिए जरूरी मंजूरी नहीं ली थी। इसके अलावा बेसमेंट को भी दो फ्लोर में बांटा गया था।