Taiwan Earthquake: ताइवान में बुधवार को एक भयानक भूकंप (Taiwan Videos) ने दस्तक दी। द्वीप से एक बिल्डिंग (Building Collapse) गिरने का वीडियो सामने आया है। 7.4 रिक्टर के इस भूकंप ने द्वीप में भारी तबाही मचाई है। AP की रिपोर्ट के अनुसार कम आबादी वाले हुलिएन में एक पांच मंजिला इमारत बुरी (Earthquake Damage) तरह से तबाह हो गई। इसकी पहली मंजिल जमीन में धंस गई और बाकी का हिस्सा 45 डिग्री पर झुक गया। वॉयस ऑफ अमेरिका के रिपोर्टर विलियम यांग ने कहा कि भूकंप के बाद हुलिएन में कम से कम दो इमारतें झुक गई हैं।
शुरुआत में भूकंप पूरे ताइवान में महसूस किया गया। इस भूकंप का आफ्टरशॉक ही 6.5 रिक्टर था। अधिकारियों के मुताबिक कि ये भूकंप दशकों में द्वीप पर महसूस किया गया सबसे तेज झटका है। ताइपे के केंद्रीय मौसम प्रशासन के भूकंप विज्ञान केंद्र के निदेशक वू चिएन-फू ने बताया कि इसे पूरे ताइवान में महसूस किया गया। ये 25 सालों में आया सबसे भयानक भूकंप है।
25 सालों का सबसे भयावह भूकंप
यह 1999 में ताइवान में आए भूकंप के बाद 25 सालों में सबसे तीव्र भूकंप है। ताइवान में दो टेक्टोनिक प्लेटों के जंक्शन पर होने की वजह से वहां इस तरह के झटके बेहद आम हैं। सितंबर 1999 में ताइवान में आए 7.6 तीव्रता के भूकंप में 2,400 से अधिक लोग मारे गए थे।