Credit Cards

Taiwan Earthquake: ताइवान में आया भयानक भूकंप, थरथरा कर गिरने लगी बिल्डिंग, 45 डिग्री पर झुकी

Taiwan Earthquake: ताइवान में 7.4 रिक्टर के भूकंप ने भारी तबाही मचाई। बिल्डिंग्स थरथरा कर गिरने की कई खौफनाक वीडियोज सामने आई हैं। सुनामी का अलर्ट भी जारी कर दी गई है। लगातार जापान और आस-पास के इलाकों में भूकंप आने की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है।

अपडेटेड Apr 03, 2024 पर 8:53 AM
Story continues below Advertisement
Taiwan Earthquake से सामने आई एक खौफनाक वीडियो, 45 डिग्री पर झुकी बिल्डिंग

Taiwan Earthquake: ताइवान में बुधवार को एक भयानक भूकंप (Taiwan Videos) ने दस्तक दी। द्वीप से एक बिल्डिंग (Building Collapse) गिरने का वीडियो सामने आया है। 7.4 रिक्टर के इस भूकंप ने द्वीप में भारी तबाही मचाई है। AP की रिपोर्ट के अनुसार कम आबादी वाले हुलिएन में एक पांच मंजिला इमारत बुरी (Earthquake Damage) तरह से तबाह हो गई। इसकी पहली मंजिल जमीन में धंस गई और बाकी का हिस्सा 45 डिग्री पर झुक गया। वॉयस ऑफ अमेरिका के रिपोर्टर विलियम यांग ने कहा कि भूकंप के बाद हुलिएन में कम से कम दो इमारतें झुक गई हैं

ताइवान में आफ्टरशॉक का दिल दहला देने वाला नजारा


शुरुआत में भूकंप पूरे ताइवान में महसूस किया गया। इस भूकंप का आफ्टरशॉक ही 6.5 रिक्टर था। अधिकारियों के मुताबिक कि ये भूकंप दशकों में द्वीप पर महसूस किया गया सबसे तेज झटका है। ताइपे के केंद्रीय मौसम प्रशासन के भूकंप विज्ञान केंद्र के निदेशक वू चिएन-फू ने बताया कि इसे पूरे ताइवान में महसूस किया गया। ये 25 सालों में आया सबसे भयानक भूकंप है।

25 सालों का सबसे भयावह भूकंप

यह 1999 में ताइवान में आए भूकंप के बाद 25 सालों में सबसे तीव्र भूकंप है। ताइवान में दो टेक्टोनिक प्लेटों के जंक्शन पर होने की वजह से वहां इस तरह के झटके बेहद आम हैं। सितंबर 1999 में ताइवान में आए 7.6 तीव्रता के भूकंप में 2,400 से अधिक लोग मारे गए थे।

Japan Earthquake: जापान में भूकंप के आए तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 6.1 रही तीव्रता, सुनामी की चेतावनी नहीं

Japan Earthquake: भूकंप से जापान की धरती दहली, 7.2 तीव्रता के झटके, सुनामी की चेतावनी, ट्रेन भी हिलने लगी, देखें वीडियो

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।