Credit Cards

Japan Earthquake: भूकंप से जापान की धरती दहली, 7.2 तीव्रता के झटके, सुनामी की चेतावनी, ट्रेन भी हिलने लगी, देखें वीडियो

Japan Earthquake: जापान की धरती एक बार फिर से भीषण भूकंप से दहल उठी है। जापान में 7.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप की इतनी तेज तीव्रता को देखते हुए सुनामी की चेतावनी जारी की गई है। ये भूकंप के झटके नॉर्थ सेंट्रल जापान में महसूस किए गए हैं। फिलहाल किसी तरह के हताहत की खबर सामने नहीं आई है

अपडेटेड Jan 01, 2024 पर 2:32 PM
Story continues below Advertisement
Japan Earthquake: भूकंप की तीव्रता को देखते हुए समुद्र के तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों खाली करने के लिए कहा गया है।

Japan Earthquake: पश्चिमी जापान में 7.2 तीव्रता का भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। ये भूकंप के झटके नॉर्थ सेंट्रल जापान में महसूस किए गए हैं। इस भूकंप के आते ही सूनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है। ये भूकंप के झटके नॉर्थ सेंट्रल जापान में महसूस किए गए हैं। फिलहाल किसी तरह के हताहत की खबर सामने नहीं आई है। जापान की मौसम विज्ञान एजेंसी (JMA) के मुताबिक शक्तिशाली भूकंप के झटके पश्चिमी जापान के इशिकावा प्रांत में महसूस किए गए हैं।

जापान के एनएचके ब्रॉडकास्टर ने बताया कि जापान सागर तट के साथ निगाटा, टोयामा, यामागाटा, फुकुई और ह्योगो प्रान्त में भी सुनामी की चेतावनी जारी की गई है। सूनामी की चेतावनी में लोगों से इशिकावा, निगाता, तोयामा और यामागाता प्रान्तों के तटीय इलाकों को जल्द से जल्द से छोड़ने के लिए कहा गया है।

ऊंचे स्थानों पर जाने की अपील


जापान के मौसम विभाग से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक, भूकंप के झटकों के कारण समुद्र की लहरें 5 मीटर तक उठ सकती हैं। जिसको देखते हुए आसपास के लोगों को ऊंचे स्थानों या किसी नजदीकी बिल्डिंग की चोटी पर जाने की अपील की गई है। बता दें कि रिक्टर स्केल पर 2.0 से कम तीव्रता वाले भूकंप को माइक्रो कैटेगरी में रखा जाता है। यह भूकंप महसूस नहीं किए जाते। रिक्टर स्केल पर माइक्रो कैटेगरी के 8,000 भूकंप दुनियाभर में रोजाना दर्ज किए जाते हैं। इसी तरह 2.0 से 2.9 तीव्रता वाले भूकंप को माइनर कैटेगरी में रखा जाता है। ऐसे 1,000 भूकंप प्रतिदिन आते हैं इसे भी सामान्य तौर पर हम महसूस नहीं करते। वहीं 6 की तीव्रता या इससे ज्यादा तीव्रता वाले भूकंप का मतलब शक्तिशाली भूकंप होता है।

रेलवे स्टेशन पर खड़ी बुलेट ट्रेन हिलने लगी

जापान में भूकंप के झटके महसूस किए जाने के बाद इशिकावा प्रान्त में रेलवे स्टेशन पर खड़ी बुलेट ट्रेन तेजी से हिलने लगी। जिसके बाद स्टेशन में मौजूद लोग घबरा गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया प्लेट फार्म पर रूसी न्यूज RT ने पोस्ट किया है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि स्टेशन पर खड़ी ट्रेन बहुत ही बुरी तरीके से हिल रही है।

भूकंप आने पर क्या करें

1 - भूकंप के झटके जैसे ही महसूस हों तुरंत बिना देर किए घर, ऑफिस से निकल खुली जगह पर निकल जाएं। बड़ी बिल्डिंग्स, पेड़ों, बिजली के खंभों आदि से दूर रहें।

2 - बाहर जाने के लिए लिफ्ट का इस्तेमाल कतई न करें। सीढ़ियों से ही नीचे पहुंचने की कोशिश करें।

3 - अगर आप किसी ऐसी जगह हैं जहां बाहर जाने का कोई फायदा नहीं है तो सही यह होगा कि अपने आस-पास ही ऐसी जगह खोजें जिसके नीचे छिप कर खुद को बचाया जा सके। ध्यान रखें भूकंप के समय भागे नहीं इससे नुकसान की संभावना ज्यादा होगी।

4 - भूकंप आने पर खिड़की, अलमारी, पंखे, ऊपर रखे भारी सामान से दूर रहें ताकि इनके गिरने और शीशे टूटने से चोट न लगे।

5 - टेबल, बेड, डेस्क जैसे मजबूत फर्नीचर के नीचे घुस जाएं और उसके लेग्स कसकर पकड़ लें ताकि झटकों से वह खिसके नहीं।

6 - कोई मजबूत चीज न हो, तो किसी मजबूत दीवार से सटकर शरीर के नाजुक हिस्से जैसे सिर, हाथ आदि को मोटी किताब या किसी मजबूत चीज़ से ढककर घुटने के बल टेक लगाकर बैठ जाएं।

7 - खुलते-बंद होते दरवाजे के पास खड़े न हों, वरना चोट लग सकती है।

8 - गाड़ी में हैं तो बिल्डिंग, होर्डिंग्स, खंभों, फ्लाईओवर, पुल आदि से दूर सड़क के किनारे या खुले मैदान में गाड़ी रोक लें और भूकंप रुकने तक इंतजार करें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।