Get App

Japan Earthquake: भूकंप से जापान की धरती दहली, 7.2 तीव्रता के झटके, सुनामी की चेतावनी, ट्रेन भी हिलने लगी, देखें वीडियो

Japan Earthquake: जापान की धरती एक बार फिर से भीषण भूकंप से दहल उठी है। जापान में 7.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप की इतनी तेज तीव्रता को देखते हुए सुनामी की चेतावनी जारी की गई है। ये भूकंप के झटके नॉर्थ सेंट्रल जापान में महसूस किए गए हैं। फिलहाल किसी तरह के हताहत की खबर सामने नहीं आई है

Edited By: Jitendra Singhअपडेटेड Jan 01, 2024 पर 2:32 PM
Japan Earthquake: भूकंप से जापान की धरती दहली, 7.2 तीव्रता के झटके, सुनामी की चेतावनी, ट्रेन भी हिलने लगी, देखें वीडियो
Japan Earthquake: भूकंप की तीव्रता को देखते हुए समुद्र के तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों खाली करने के लिए कहा गया है।

Japan Earthquake: पश्चिमी जापान में 7.2 तीव्रता का भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। ये भूकंप के झटके नॉर्थ सेंट्रल जापान में महसूस किए गए हैं। इस भूकंप के आते ही सूनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है। ये भूकंप के झटके नॉर्थ सेंट्रल जापान में महसूस किए गए हैं। फिलहाल किसी तरह के हताहत की खबर सामने नहीं आई है। जापान की मौसम विज्ञान एजेंसी (JMA) के मुताबिक शक्तिशाली भूकंप के झटके पश्चिमी जापान के इशिकावा प्रांत में महसूस किए गए हैं।

जापान के एनएचके ब्रॉडकास्टर ने बताया कि जापान सागर तट के साथ निगाटा, टोयामा, यामागाटा, फुकुई और ह्योगो प्रान्त में भी सुनामी की चेतावनी जारी की गई है। सूनामी की चेतावनी में लोगों से इशिकावा, निगाता, तोयामा और यामागाता प्रान्तों के तटीय इलाकों को जल्द से जल्द से छोड़ने के लिए कहा गया है।

ऊंचे स्थानों पर जाने की अपील

जापान के मौसम विभाग से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक, भूकंप के झटकों के कारण समुद्र की लहरें 5 मीटर तक उठ सकती हैं। जिसको देखते हुए आसपास के लोगों को ऊंचे स्थानों या किसी नजदीकी बिल्डिंग की चोटी पर जाने की अपील की गई है। बता दें कि रिक्टर स्केल पर 2.0 से कम तीव्रता वाले भूकंप को माइक्रो कैटेगरी में रखा जाता है। यह भूकंप महसूस नहीं किए जाते। रिक्टर स्केल पर माइक्रो कैटेगरी के 8,000 भूकंप दुनियाभर में रोजाना दर्ज किए जाते हैं। इसी तरह 2.0 से 2.9 तीव्रता वाले भूकंप को माइनर कैटेगरी में रखा जाता है। ऐसे 1,000 भूकंप प्रतिदिन आते हैं इसे भी सामान्य तौर पर हम महसूस नहीं करते। वहीं 6 की तीव्रता या इससे ज्यादा तीव्रता वाले भूकंप का मतलब शक्तिशाली भूकंप होता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें