Credit Cards

मलेशियाई नौसेना के दो हेलिकॉप्टर की हवा में टक्कर, 10 की मौत, यहां देखिए वीडियो

मलेशिया में दो हेलीकॉप्टर की आपसे में टक्कर हो गई है। ये दोनों हेलीकॉप्टर नेवी के बताए जा रहे हैं। एक सालाना समारोह के लिए रिहर्सल कर रहे थे। इस दौरान दोनों हेलीकॉप्टर के पंखे टकरा गए

अपडेटेड Apr 23, 2024 पर 10:17 AM
Story continues below Advertisement
दुर्घटना में Fennec M502-6 और HOM M503-3 हेलीकॉप्टर शामिल हैं।

मलेशिया में एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है। मलेशिया में मई में होने वाले 90वीं सालाना समारोह के लिए रिहर्सल कर रहे ऱॉयल मलेशिया नेवी के दो हेलीकॉप्टर आपस में टकरा गए हैं। इस दुर्घटना में सभी क्रू मेंबर की मौत की खबर सामने आई है। लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन दोनों हेलीकॉप्टर में 10 क्रू मेंबर सवार थे, सभी की मौत हो गई है। यह दुर्घटना मलेशिया के लुमुट शहर के पास हुई। यहां एक नौसना का बेस भी है। दुर्घटना का वीडियो सोशल मीडिया  में वायरल हो रहा है।

लोकल मीडिया के मुताबिक, एक हेलीकॉप्टर का रोटर दूसरे हेलीकॉप्टर के रोटर से टकरा गया। जिसके चलते यह दुर्घटना हुई। इसमें एक हेलीकॉप्टर रनिंग ट्रैक पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वहीं दूसरा पास के एक स्विमिंग पूल में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। फिलहाल इस दुर्घटना में अभी कितने लोग जीवित बचे हैं, इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।


राहत और बचाव कार्य जारी

फिलहाल मलेशिया के फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई है, जो कि राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है। फायर ब्रिगेड टीम का कहना है कि उसे सुबह 9.50 बजे फोन के जरिए इस दुर्घटना की जानकारी मिली थी। इस दुर्घटना में 10 लोगों की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि सभी मृतकों के शवों को बाहर निकालने का काम जारी है। वहीं रॉयल मलेशियाई नौसेना (Royal Malaysian Navy) ने भी एक बयान जारी किया। जिसमें कहा गया है कि दो हेलीकॉप्टर मॉडल HOM (M503-3) और Fennec (M502-6) हवा में आपसे में टकरा गए। यह दुर्घटना स्थानीय समयानुसार सुबह 9.32 बजे हुई। उन्होंने कहा कि हेलिकॉप्टर 3-5 मई तक होने वाले नौसेना की 90वीं वर्षगांठ के कार्यक्रम के लिए रिहर्लसल कर रहे थे।

Car Racing Accident: श्रीलंका में कार रेसिंग के दौरान बड़ा हादसा, ट्रैक से उतरी कार, दर्शकों को कुचला, 7 की मौत

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।